छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Bhanupratappur Assembly Seat Result 2023: भानुप्रतापपुर विधानसभा सीट पर सावित्री मंडावी को मिली जीत

LIVE Bhanupratappur, Chhattisgarh, Vidhan Sabha Chunav, Assembly Elections Result 2023 News Updates बस्तर संभाग के भानुप्रतापपुर विधानसभा सीट पर कांग्रेस और बीजेपी के बीच कांटे की टक्कर दिखी. हालांकि शुरू से ही कांग्रेस आगे थी. इस सीट पर सावित्री मनोज मंडावी ने जीत दर्ज की है. Bhanupratappur Assembly Seat Result

Bhanupratappur Assembly Seat Result 2023
भानुप्रतापपुर विधानसभा सीट का रिजल्ट

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Dec 3, 2023, 7:31 AM IST

Updated : Dec 3, 2023, 7:30 PM IST

सावित्री मंडावी को मिली जीत

कांकेर:छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग के भानुप्रतापपुर विधानसभा सीट पर बीजेपी प्रत्याशी गौतम उइके और कांग्रेस प्रत्याशी सावित्री मंडावी के बीच मुकाबला है. इस सीट पर सबकी निगाहें बनी हुई है. दोनों में कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है. इस सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी सावित्री मनोज मंडावी ने जीत हासिल की.

भानुप्रतापपुर विधानसभा सीट को जानिए: भानुप्रतापपुर विधानसभा सीट आदिवासियों के लिए रिजर्व है. भानुप्रतापपुर का कुल क्षेत्रफल 697 वर्ग किलोमीटर है. इसमें 695.58 किमी ग्रामीण क्षेत्र और 1.32 किमी शहरी क्षेत्र शामिल है.यह सीट आदिवासियों के लिए आरक्षित है. ये क्षेत्र नक्सल प्रभावित होने के कारण यहां चुनाव प्रचार एक बड़ी चुनौती है.आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र होने की वजह से यहां के ग्रामीणों का मुख्य आय का स्त्रोत वनोपज है. इस क्षेत्र में खनिज संपदा भी भरपूर है. इस विधानसभा क्षेत्र के चारों ओर पहाड़ और वन है. हालांकि शिक्षा के क्षेत्र में नारायणपुर, अंतागढ़ और केशकाल विधानसभा की तुलना में भानुप्रतापपुर में ज्यादा शिक्षित लोग हैं.

यहां आदिवासी समाज विनिंग फैक्टर :इस सीट पर आदिवासी समाज ही निर्णायक भूमिका निभाते हैं. पूरा क्षेत्र आदिवासी बहुल क्षेत्र है. यहां आदिवासी समाज अगर किसी पार्टी से नाराज है तो उसका इस सीट पर जीत हासिल करना नामुमकिन है. यही कारण है कि इस क्षेत्र से पार्टी भी आदिवासी कैंडिडेट को चुनाव में उतारते हैं. भानुप्रतापपुर सीट में जीत-हार के लिए आदिवासी वोटर्स बड़ा फैक्टर होता है. यही कारण था कि दोनों ही पार्टियों ने पिछले चुनाव में यहां आदिवासी उम्मीदवार पर दांव लगाया था.

एक नजर साल 2018 के चुनाव परिणाम पर:साल 2018 विधानसभा चुनाव में कांग्रेस से मनोज मंडावी को 72 हजार 520 वोट मिले थे. जबकि बीजेपी प्रत्याशी देवलाल दुग्गा को 45 हजार 827 वोट मिले. कांग्रेस के प्रत्याशी मनोज मंडावी ने 26 हजार 693 वोटों से पछाड़ते हुए अपनी जीत हासिल की थी. साल 2022 में भानुप्रतापपुर विधायक मनोज मंडावी की हार्ट अटैक से मौत हो गई थी. इस वजह से यहां साल 2022 में उपचुनाव हुआ.

भानुप्रतापपुर उपचुनाव की क्या तस्वीर रही:उपचुनाव में कांग्रेस से मनोज मंडावी की पत्नी सावित्री मंडावी ने दावेदारी की. सावित्री मंडावी को कुल 65 हजार 479 वोट मिले. वहीं भाजपा से ब्रम्हानंद नेताम को 44 हजार 303 वोट प्राप्त मिले. उपचुनाव में कांग्रेस की प्रत्याशी सावित्री मंडावी ने कुल 21 हजार 171 मतों से भाजपा के ब्रम्हानंद नेताम को हराया था. भानुप्रतापपुर में कुल 44.88 फीसद वोट पड़े. कांग्रेस को 44.88 फीसद वोट मिले, जबकि भाजपा को 30.37 फीसद वोट मिले.

Antagarh Seat Profile: अंतागढ़ विधानसभा सीट में गोंड और ओबीसी वोटर ज्यादा होने के बावजूद बंग समुदाय है किंग मेकर
Candidates In CG Elections: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव, 90 सीटों पर चुनावी दंगल की तस्वीरें साफ, एक क्लिक में उम्मीदवारों के बारे में जानिए
Pathalgaon Assembly Seat Profile: पत्थलगांव विधानसभा सीट पर कंवर और गोंड समाज हैं बड़ा फैक्टर, जानिए इस सीट का चुनावी इतिहास
Last Updated : Dec 3, 2023, 7:30 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details