कांकेर : ओएलएक्स पर सस्ती बाइक दिलवाने का झांसा देकर 25 हजार रुपये की ठगी का मामला सामने आया है. रकम देने के बाद भी बाइक नहीं मिलने पर पीड़ित ने पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है.
सरोना क्षेत्र के सारंडा गांव के राजेश कुंजाम ने बताया कि गांव के ही बरतिया राम नेताम ने गाड़ी लेने की बात कही थी. ओएलएक्स के जरिए गाड़ी देखा और उसका नम्बर लिया. बाइक बेचने वाले ने गाड़ी के पूरे कागजात व्हाट्सएप के माध्यम से भेजे. आरोपी ने ऑनलाइन भुगतान की बात कही. राजेश ने ऑनलाइन पेमेंट के जरिए रुपये ट्रांसफर किया. 23 हजार 5 सौ में बाइक देने की बात तय हुई थी. लेकिन पीड़ित 25 हजार रुपये आरोपी के अकाउंट में ट्रांसफर कर चुका था.