छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

VIDEO: CEO साहब पर नौनिहालों को पीटने का आरोप, दी सफाई

अमोड़ी के बालक आश्रम के बच्चों ने सीईओ पर मारपीट और गाली-गलौच का आरोप लगाया है.

CEO साहब पर नौनिहालों को पीटने का आरोप

By

Published : Jul 16, 2019, 6:06 PM IST

कांकेर: जिले के अंतागढ़ ब्लॉक के जनपद पंचायत सीईओ पर आश्रम में रहकर पढ़ने वाले प्राथमिक कक्षा के मासूम बच्चों के साथ मारपीट करने का गंभीर आरोप लगा है. जनपद पंचायत सीईओ ने आरोपों से इनकार किया है.

CEO साहब पर नौनिहालों को पीटने का आरोप

मामला अमोड़ी के बालक आश्रम का है. आरोप है कि 13 जुलाई को जनपद सीईओ किशोरी लाल पंचायत सचिव के साथ अमोड़ी गांव प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बन रहे मकानों का निरीक्षण करने पहुंचे थे, इसी दौरान वे अमोड़ी के बालक आश्रम में निरीक्षण करने भी जा पहुंचे.

लाइन सीधी न बनाने पर मारपीट का आरोप
जिस दौरान सीईओ आश्रम में पहुंचे, उस वक्त आश्रम का अधीक्षक वहां मौजूद नहीं था. बच्चों का आरोप है कि सीईओ ने बच्चों को लाइन में सीधा खड़े होने को कहा, लेकिन बच्चों की लाइन सीधी नहीं बनी. बस फिर क्या था सीईओ साहब का पारा चढ़ गया. बच्चों का आरोप है कि सीईओ सर ने उनकी पिटाई कर दी. कुछ देर आश्रम में रुकने के बाद वे वहां से चले गए. मारपीट से घबराए बच्चे रोने लगे और हालत बिगड़ने एक बच्चे को उसके घर भेजना पड़ गया.

बच्चों का आरोप है कि वो सीईओ को 7 और 4 का पहाड़ा नहीं सुना पाए, जिससे नाराज साहब ने उनके साथ बदसलूकी की. बच्चों ने ETV भारत को बताया कि सीईओ साहब ने उनके साथ मारपीट है, हालांकि सीईओ ने आरोपों से इनकार किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details