छत्तीसगढ़

chhattisgarh

Building Collapse In Kanker : चबेला गांव में राइस मिल की निर्माणाधीन इमारत गिरने से मजदूर की मौत, 11 लोग घायल

By

Published : Jun 23, 2023, 5:12 PM IST

Updated : Jun 23, 2023, 7:50 PM IST

कांकेर के चबेला गांव में राइस मिल की निर्माणाधीन इमारत गिरी है.जिसमें एक मजदूर की मौत हो गई है. घटना में दो मजदूरों की हालत गंभीर है.जबकि 11 मजदूरों के घायल होने की सूचना है.Building Collapse In Kanker

Building Collapse In Kanker
राइस मिल की निर्माणाधीन इमारत गिरी

कांकेर : भानुप्रतापपुर विकासखण्ड के ग्राम चबेला में निर्माणाधीन दीवार गिरने से 1 मजदूर की मौत हो गई. वहीं 11 लोग घायल हो गए हैं. भानुप्रतापपुर टीआई तेज वर्मा के मुताबिक चबेला गांव में राइस मिल का निर्माण किया जा रहा था. मजदूर सुबह काम पर लगे थे. तभी 11 बजे अचानक निर्माणधीन दोनों तरफ की दीवार भरभरा कर गिर गई. जिसमें अभी 1 मजदूर की मौत हो गई है. वहीं 11 मजदूर घायल हैं.''

गरियाबंद में क्यों एक कुआं अचानक बना बीमारी का सबब, गांव वाले मान रहे दैवीय प्रकोप
यह कैसा रिवाज: पति ने किया था धर्मांतरण, दारू-मुर्गा के भोज की शर्त पर मिली शव दफनाने की इजाजत
केमिकल इंडस्ट्रीज से गांव में फैल रहा जहर, बीमार हो रहे ग्रामीण

घायलों की संख्या में हो सकती है बढ़ोतरी : आपको बता दें कि इस घटना में घायलों की संख्या में बढ़ोतरी हो सकती है. घायलों की संख्या और बढ़ सकती है. मौके पर पुलिस मौजूद है. घायलों को भानुप्रतापपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है. इनमें दो की हालत गंभीर बताई जा रही है.यह सभी मजदूर निर्माण कार्य में लगे हुए थे. सूचना मिलने पर पुलिस और प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंचा हुआ है.

क्या हो सकता है कारण :राइस मिल की निर्माणाधीन बिल्डिंग का गिरना और मजदूरों की जान पर बन आना एक बड़ी लापरवाही की ओर इशारा करती है. आपको बता दें घटिया निर्माण और बिना सेफ्टी उपकरणों के इस बिल्डिंग में मजदूर काम कर रहे थे. कांकेर में हल्की बारिश भी हुई है.ऐसे में अंदाजा लगाया जा रहा है कि गीली दीवार ने लोड नहीं लिया और गिर गई.

Last Updated : Jun 23, 2023, 7:50 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details