कांकेर : भानुप्रतापपुर विकासखण्ड के ग्राम चबेला में निर्माणाधीन दीवार गिरने से 1 मजदूर की मौत हो गई. वहीं 11 लोग घायल हो गए हैं. भानुप्रतापपुर टीआई तेज वर्मा के मुताबिक चबेला गांव में राइस मिल का निर्माण किया जा रहा था. मजदूर सुबह काम पर लगे थे. तभी 11 बजे अचानक निर्माणधीन दोनों तरफ की दीवार भरभरा कर गिर गई. जिसमें अभी 1 मजदूर की मौत हो गई है. वहीं 11 मजदूर घायल हैं.''
Building Collapse In Kanker : चबेला गांव में राइस मिल की निर्माणाधीन इमारत गिरने से मजदूर की मौत, 11 लोग घायल
कांकेर के चबेला गांव में राइस मिल की निर्माणाधीन इमारत गिरी है.जिसमें एक मजदूर की मौत हो गई है. घटना में दो मजदूरों की हालत गंभीर है.जबकि 11 मजदूरों के घायल होने की सूचना है.Building Collapse In Kanker
घायलों की संख्या में हो सकती है बढ़ोतरी : आपको बता दें कि इस घटना में घायलों की संख्या में बढ़ोतरी हो सकती है. घायलों की संख्या और बढ़ सकती है. मौके पर पुलिस मौजूद है. घायलों को भानुप्रतापपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है. इनमें दो की हालत गंभीर बताई जा रही है.यह सभी मजदूर निर्माण कार्य में लगे हुए थे. सूचना मिलने पर पुलिस और प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंचा हुआ है.
क्या हो सकता है कारण :राइस मिल की निर्माणाधीन बिल्डिंग का गिरना और मजदूरों की जान पर बन आना एक बड़ी लापरवाही की ओर इशारा करती है. आपको बता दें घटिया निर्माण और बिना सेफ्टी उपकरणों के इस बिल्डिंग में मजदूर काम कर रहे थे. कांकेर में हल्की बारिश भी हुई है.ऐसे में अंदाजा लगाया जा रहा है कि गीली दीवार ने लोड नहीं लिया और गिर गई.