छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

नक्सलियों के नापाक मंसूबों पर फिरा पानी, हो सकता था बड़ा हादसा !

बीएसएफ के जवान सुबह गस्त पर निकले थे, इसी दौरान जवानों को सूचना मिली कि निर्माणधीन पुल के पास नक्सलियों ने बम प्लांट किया है, जिसको जवानों ने ब्लास्ट कर निष्क्रिय कर दिया.

नक्सलियों के नापाक मंसूबों पर फिरा पानी

By

Published : Jun 27, 2019, 4:22 PM IST

Updated : Jun 27, 2019, 4:32 PM IST

कांकेर:जिले के अंतागढ़ इलाके में सर्चिंग पर निकले सुरक्षाबल के जवानों ने नक्सलियों के नापाक मंसूबों को नाकाम कर दिया है. नक्सलियों ने जनहानि पहुंचाने के लिए आईईडी बम प्लांट किया, लेकिन जवानों ने इसे समय रहते निष्क्रिय कर दिया. ये पूरा मामला आमाबेड़ा मार्ग का है.

नक्सलियों ने प्लांट किया था IED बम
बता दें कि आज सुबह बीएसएफ की टीम नक्सल गस्त पर रवाना हुई थी. इसी दौरान जवानों को सूचना मिली कि निर्माणधीन पुल के पास नक्सलियों ने आईईडी बम लगाया है, जिसके बाद जवानों ने सावधानीपूर्वक इलाके की सर्चिंग की. जहां से नक्सलियों द्वारा लगाए गए तीन किलो के आईईडी बम को बरामद कर निष्क्रिय कर दिया गया है.

पढ़ें: नक्सलियों का शव लेने पहुंचे परिजन, 10-12 साल की उम्र में 'लाल आतंक' से जुड़ गए थे दोनों

बीडीएस की टीम ने किया ब्लास्ट
नक्सलियों के द्वारा व्यस्त मार्ग पर बम प्लांट किया गया था, जिसे आमाबेड़ा जाने वाले मार्ग पर प्लांट किया गया था. बीएसएफ के जवानों ने आमाबेड़ा मार्ग के निर्माणाधीन पुल से आईईडी ढूंढ निकाला और बीडीएस की टीम ने ब्लास्ट कर निष्क्रिय कर दिया है.

Last Updated : Jun 27, 2019, 4:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details