कांकेर: लोगों को सफाई के प्रति जागरूक करने के लिए BSF के जवानों ने स्वच्छ भारत अभियान के तहत सफाई अभियान चलाया है. जिसमें नगर से सारे प्लास्टिक, पन्नी, बोतल आदि को बीन कर सफाई की गई.
यह अभियान बांदे स्थित BSF कैम्प 121वीं वाहिनी के सुपरिटेंडेंट ऑफिसर के मार्गदर्शन में सीमा सुरक्षा बल के जवानों की ओर से साफ-सफाई की जा रही है. गली मोहल्ले और मुख्य सड़क, बाजार में सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने कचरा बटोर कर और झाड़ू लगाकर सफाई की.