कांकेर: भानूप्रतापपुर के पास रानवाही नदी पुल के नीचे एक अज्ञात युवक की लाश मिली है. ग्रामीणों ने लाश मिलने की सूचना पुलिस को दी जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
पुलिस डॉग स्क्वायड की मदद से लाश के बारे में पता लगा रही है. फिलहाल लाश के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है. पुलिस आसपास के लोगों को बुलाकर मृतक की पहचान करा रही है. मृतक की उम्र 25 से 30 साल के आसपास बताई जा रही है.