छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कांकेर: दिव्यांग ने वोट कर दिया जागरूक मतदाता का परिचय

नगरीय निकाय चुनाव में कई दिव्यांग वोटिंग करने पहुंचे. उनमें वोट को लेकर गजब का उत्साह देखा गया.

वोट देने पहुंचे नेत्रहीन
वोट देने पहुंचे नेत्रहीन

By

Published : Dec 21, 2019, 11:49 PM IST

कांकेर: नगरीय निकाय चुनाव में मतदाताओं में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला. सुबह से लेकर शाम तक लोगों की भीड़ मतदान केंद्रों में जुटी रही. वहीं जिले के सुभाष नगर वार्ड में नेत्रहीन व्यक्ति भी मतदान करने पहुंचा. उनके अंदर वोट कर लेकर गजब का उत्साह नजर आया.

वोट देने पहुंचे नेत्रहीन

दिव्यांग संजय गजभिए ने बताया कि वह एक ऐसा जनप्रतिनिधि चुनना चाहता है, जिसमें सेवाभाव हो और वो जनता की सेवा कर सके. साथ ही संजय ने बैलेट पेपर से चुनाव के संबंध पर कहा कि उन्हें ईवीएम से चुनाव ज्यादा आसान लगता था.

परिचित के साथ वोट डालने पहुंचा था नेत्रहीन

बता दें कि संजय अपने एक परिचित के साथ वोट डालने पहुंचे थे. संजय ने कहा कि जिसके साथ वो वोट देने आए हैं, उस पर उन्हें पूरा भरोसा है.

असमर्थ बुजुर्ग भी मतदान करने पहुंचे थे

मतदान को लेकर बुजुर्गों में भी खासा उत्साह देखा गया. चलने में असमर्थ बुजुर्ग भी मतदान करने पहुंचे थे. प्रशासन की ओर से दिव्यांग मतदाताओं के लिए पूरी व्यवस्था की गई थी ताकि उन्हें किसी तरह की दिक्कते न हो.

ABOUT THE AUTHOR

...view details