छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कांकेर में पाकिस्तानी नंबर से छात्रा के साथ क्या हुआ ? - blackmailing girl student with Pakistani number

कांकेर में पाकिस्तानी नंबर से छात्रा से 25 लाख की ब्लैकमेलिंग की गई. इससे पहले पाकिस्तानी नंबर से वाट्सएप पर दोस्ती हुई. छात्रा की शिकायत पर कांकेर पुलिस जांच पड़ताल कर रही है.

blackmailing student
छात्रा से ब्लैकमेलिंग

By

Published : Jun 12, 2022, 11:28 AM IST

कांकेर:कांकेर जिले के एक थानांतर्गत कॉलेज छात्रा से पाकिस्तानी नंबर से वाट्सएप पर दोस्ती कर उससे ब्लैकमेलिंग की गई. छात्रा की फोटो वायरल करने की धमकी देते ब्लेकमेलर ने छात्रा से 25 लाख रूपए की डिमांड की. छात्रा ने पैसे नहीं दिए तो उसकी आपत्तिजनक फोटो उसके जान पहचान वाले नंबरों में वाट्सअप के माध्यम से वायरल कर दी. छात्रा शिकायत लेकर पुलिस के पास पहुंची. पुलिस ने मामले में अज्ञात आरोपी के खिलाफ ब्लेकमेलिंग और आईटी एक्ट के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

यह भी पढ़ें:रायपुर में क्यों टूट रहे दुकानों के ताले

कैसे हुई ब्लेकमेलिंग:कांकेर की 21 वर्षीय कॉलेज छात्रा के मोबाइल नंबर पर सप्ताह भर पूर्व पाकस्तानी नंबर से वाट्सअप मैसेज आया. जिसका कोड 92 था. इस नंबर से छात्रा के वाट्सअप में मैसेज करने वाले ने शुरू में चैटिंग करते खुद को युवती बता उसे सहेली बना लिया. इसके बाद उसे जानकारी दी. वह एक एलबम बना रही है, जिसमें काम करने कुछ युवतियों की जरूरत है. छात्रा से उसकी फोटो मांगी. लगातार हो रही चैटिंग के चलते छात्रा ने उसे अपनी कुछ साधारण फोटो भेज दी.

8 जून को छात्रा को उसी मोबाइल नंबर से काल आया. युवक ने कहा, उसकी कई आपत्तिजनक फोटो उसके पास है. उसे रकम नहीं दी गई तो वह यह सभी फोटो वायरल कर देगा. छात्रा ने अबतक साधारण फोटो ही भेजी थी. उसने युवक की इस धमकी को नजरअंदाज कर रकम देने से इंकार कर दिया. युवक ने छात्रा की कई आपत्तिजनक फोटो छात्रा के मोबाइल के कांटेक्ट लिस्ट में मौजूद नंबरों में वायरल कर दी. जब ये फोटो उसके परिचितों को मिली तब छात्रा को इसकी जानकारी हुई. इसके बाद शिकायत संबंधित थाना में दर्ज कराई गई. पुलिस के अनुसार मामले में आरोपी जानकारी जुटाई जा रही है.

आराेपी ने छात्रा का मोबाइल भी किया हैक:मामले की जांच में जाे बाते सामने आई है. उसके अनुसार आरोपी ने छात्रा का मोबाइल नंबर भी हैक कर लिया था. उसने छात्रा के कांटेक्ट लिस्ट में मौजूद सभी नंबरों में फोटो वायरल किया. इसके अलावा छात्रा के मोबाइल से अन्य फोटो और विडियो भी निकाले हैं जो फोटो वायरल की गई है. वह फोटोशाॅप से एडिट कर वायरल करना बताया जा रहा है. पुलिस जांच कर रही है.


पुलिस ने समझाया छात्रा को, न समझें गलत:छात्रा की फोटो वायरल होने के बाद से तरह तरह की बातें हो रही है. बिना किसी अपराध के छात्रा और उसका परिवार भी परेशान है. इसे लेकर पुलिस ने संबंधित गांव में ग्रामीणा की बैठक भी ली और उन्हें समझाया. वे छात्रा को गलत नहीं समझे. वर्तमान में कंप्युटर और अन्य साफ्टवेयर के माध्यम से सामान्य फोटो को इस तरह एडिट कर वायरल किया जा सकता है. सामान्य फोटो भी किसी अनजान व्यक्ति को देने से बचें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details