कांकेर: कांग्रेस के विधायक और मंत्रियों के विवादित बयानों को लेकर विपक्ष सरकार को घेरने में लग गई है. भारतीय जनता युवा मोर्चा ने बीते बुधवार को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का पुतला दहन किया है. साथ ही भाजपा ने प्रदेश सरकार पर आरोप भी लगाया है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का अपने मंत्रियों पर कोई कंट्रोल नहीं है. मंत्रियों के इस तरह के बेतुके बयानों ने अधिकारियों और प्रदेश की जनता दोनों का अपमान किया है.
प्रदेश सरकार के आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने कुछ दिन पहले ही स्कूली बच्चों के सामने एसपी, कलेक्टर का कॉलर पकड़ने जैसा विवादित बयान दिया था. वहीं विधायक वृहस्पति सिंह ने भी अधिकारियों को जूता मारने जैसे शब्दों का प्रयोग किया था. इस पर भाजपा ने कहा है कि जिस तरह से कांग्रेस सरकार के मंत्री और विधायक अशोभनीय भाषा का प्रयोग कर रहे हैं, इससे साफ है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का अपने मंत्रियों और विधायकों पर कोई नियंत्रण नहीं है.