छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

मंत्री और विधायक के बयान को लेकर सरकार को घेर रहा विपक्ष, फूंका CM का पुतला - kanker news

अभी हाल प्रदेश सरकार के दो मंत्री कवासी लखमा और वृहस्पति सिंह ने विवादित बयान दिया था, जिसके बाद भाजपा युवा मोर्चा ने प्रदेश सरकार पर आरोप लगाया है.

भाजपा युवा मोर्चा ने किया मुख्यमंत्री भुपेश बघेल का पुतला दहन

By

Published : Sep 19, 2019, 8:57 AM IST

Updated : Sep 20, 2019, 11:34 PM IST

कांकेर: कांग्रेस के विधायक और मंत्रियों के विवादित बयानों को लेकर विपक्ष सरकार को घेरने में लग गई है. भारतीय जनता युवा मोर्चा ने बीते बुधवार को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का पुतला दहन किया है. साथ ही भाजपा ने प्रदेश सरकार पर आरोप भी लगाया है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का अपने मंत्रियों पर कोई कंट्रोल नहीं है. मंत्रियों के इस तरह के बेतुके बयानों ने अधिकारियों और प्रदेश की जनता दोनों का अपमान किया है.

फूंका CM का पुतला

प्रदेश सरकार के आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने कुछ दिन पहले ही स्कूली बच्चों के सामने एसपी, कलेक्टर का कॉलर पकड़ने जैसा विवादित बयान दिया था. वहीं विधायक वृहस्पति सिंह ने भी अधिकारियों को जूता मारने जैसे शब्दों का प्रयोग किया था. इस पर भाजपा ने कहा है कि जिस तरह से कांग्रेस सरकार के मंत्री और विधायक अशोभनीय भाषा का प्रयोग कर रहे हैं, इससे साफ है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का अपने मंत्रियों और विधायकों पर कोई नियंत्रण नहीं है.

ट्रांसफर को कमाई का जरिया बनाया
भाजपा के पूर्व युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा कि प्रदेश सरकार के मंत्रियों की भाषा बेलगाम हो गई है. इसके बाद प्रदेश सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि इस सरकार ने ट्रांसफर को कमाई का जरिया बनाया हुआ है. वहीं पूरे प्रदेश में विकास कार्य ठप पड़े हुए हैं.

पुलिस के साथ हुई झूमाझटकी
बता दें कि पुतला दहन के दौरान भाजपाइयों की पुलिस के साथ झूमाझटकी भी हुई. पुलिस ने पुतला छीनने का प्रयास भी किया, लेकिन भाजपाइयों ने पुतला दहन कर दिया.

Last Updated : Sep 20, 2019, 11:34 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details