कांकेरः केशकाल में किसानों पर हुए लाठीचार्ज के विरोध में शहर के पुराने बस स्टैंड में शनिवार को भाजपा के कार्यकर्ता प्रदर्शन कर रहे थे. इस दौरान भाजपा के जिला महामंत्री और कार्यकर्ता आपस में ही भिड़ गए. विवाद इतना ज्यादा बढ़ गया कि अपशब्दों का भी उपयोग किया जाने लगा. इस दौरान भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व जिलाध्यक्ष भरत मटियारा तमाशा देखते रहे.
बीजेपी कार्यकर्ताओं की आपस में भिड़ंत, जमकर हुआ अपशब्दों का प्रयोग
कांकेर में भाजपा के कार्यकर्ता और जिला महामंत्री धरना प्रदर्शन के दौरान आपस में भिड़ गए. इस दौरान भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व जिलाध्यक्ष भरत मटियारा तमाशा देखते रहे.
दरअसल भाजपा के जिला महामंत्री आलोक ठाकुर का चारामा मंडल के कार्यकर्ताओं ने आलाकमान से शिकायत की थी, जिसको लेकर आज धरना प्रदर्शन के दौरान आलोक ठाकुर और राजेन्द्र गौर के बीच बहस शुरू हो गई. इस झगड़े में भाजपा के शहर मंडल अध्यक्ष दीपक खटवानी भी कूद गए और अपशब्द कहने लगे. वहीं इस घटना के दौरान मौजूद भाजपा के वरिष्ठ नेता तमाशा देखते रह गए. कुछ देर बाद कार्यकर्ताओं ने ही मामले को शांत करवाया. अब देखना यह होगा कि बीजेपी आलाकमान इस मामले पर क्या कार्रवाई करता है.