कांकेर: बीजेपी ने अपनी पांच सूत्रीय मांगों को लेकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा. जिला अध्यक्ष सतीश भाटिया के नेतृत्व में बीजेपी पदाधिकारी कलेक्ट्रेट पहुंचे. हालांकि इस दौरान धारा 144 के नियमों का पालन नहीं किया गया. कलेक्ट्रेट परिसर में बीजेपी कार्यकर्ताओं की भीड़ रही. ज्ञापन में सीसी रोड में भ्रष्टाचार, पुराने बस स्टैंड में दुकान निर्माण, शहर में बढ़ती चोरियां. नशाखोरी और घड़ी चौक से विस्थापन मुख्य मुद्दा था.
5 सूत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन
बीजेपी जिला अध्यक्ष अध्यक्ष सतीश लटिया ने बताया कि शहर के बीचों-बीच बनी सीसी सड़क अभी से उड़ने लगी है. उक्त निर्माण में भारी भ्रष्टाचार दिख रहा है. जिला अध्यक्ष ने बताया कि पुराने बस स्टैंड में पार्किंग की जगह पर दुकान का निर्माण किया जा रहा है जो कि शहरवासियों के हित में नहीं है. वर्षों से काबिज व्यापारियों की ओर से पट्टे की मांग की जा रही है, लेकिन प्रशासन ध्यान नहीं दे रहा है.