छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोरबा: बीजेपी ने जनपद पंचायत प्रभारियों की जारी की सूची, इन नेताओं के जिम्मे होंगी ये पंचायतें - पोड़ी उपरोड़ा की जिम्मेदारी

बीजेपी के जिला अध्यक्ष अशोक चावलानी ने जिले के सभी जनपद पंचायतों के प्रभारियों की सूची जारी कर दी है.

जनपद पंचायत प्रभारियों की जारी की सूची
जनपद पंचायत प्रभारियों की जारी की सूची

By

Published : Jan 19, 2020, 7:23 AM IST

कोरबा: शनिवार की देर शाम बीजेपी के जिला अध्यक्ष अशोक चावलानी ने जिले की सभी जनपद पंचायतों के प्रभारियों की सूची जारी कर दी है, जिसमें जनपदों के साथ ही जिला पंचायत क्षेत्रों का भी बंटवारा किया गया है. इसके लिए स्थानीय विधायक और पूर्व गृह मंत्री ननकीराम कंवर को उनके ही क्षेत्र करतला का प्रभार सौंपा गया है, जबकि ननकी के करीबी गोपाल मोदी को कोरबा जनपद की जिम्मेदारी दी गई है.

पंचायत प्रभारियों की जारी की सूची

वहीं बीजेपी के प्रदेश संगठन ने कोरबा जिले में पंचायत चुनाव के लिए मनेंद्रगढ़ के पूर्व विधायक श्याम बिहारी जायसवाल को प्रभारी बनाया है. बताया जा रहा है कि 'जिला स्तर पर वरिष्ठ नेताओं के साथ ही जिलाध्यक्ष से चर्चा के बाद निर्णय लिया गया है.

पंचायत प्रभारियों की सूची

हर सीट पर बीजेपी के दो प्रभारी नियुक्त
बता दें कि सूची में कांग्रेस से भाजपा में प्रवेश करने वाले पाली तानाखार के पूर्व विधायक रामदयाल उईके को पोड़ी उपरोड़ा की जिम्मेदारी दी गई है. यहां बीजेपी के कद्दावर नेता श्याम लाल मरावी को भी प्रभारी बनाया गया है. इसी तरह जिला पंचायत क्षेत्रों के लिए भी प्रभारियों की नियुक्ति की गई है. कोरबा जिले में जिला पंचायत सदस्यों की 12 सीटें हैं. हर सीट पर बीजेपी ने दो नेताओं को नियुक्त किया है.

पंचायत प्रभारियों की सूची

ABOUT THE AUTHOR

...view details