कांकेर: छत्तीसगढ़ सरकार के खिलाफ बीजेपी नेता और कार्यकर्ताओं ने एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कर एसडीएम को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा है.
बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष विक्रम उसेंडी के नेतृत्व में बुधवार को पखांजूर में हल्ला बोल कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें सरकार की किसान विरोधी नीतियों और मुद्दों को लेकर प्रदर्शन किया गया. विक्रम उसेंडी ने बताया कि कांग्रेस के चुनावी वादों को याद दिलाते हुए सरकार को जगाने के लिए इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
नहीं दिया गया बोनस: विक्रम उसेंडी
विक्रम उसेंडी ने भूपेश सरकार पर किसानों के साथ धोखाधड़ी करने का आरोप लगाते हल्ला बोला. उन्होंने कहा कि सरकार ने किसानों से चुनाव से पहले 2500 रुपये प्रति क्विंटल धान का समर्थन मूल्य देने की बात कही थी. इसके अलावा पिछले 2 साल का बोनस देने की बात भी कही थी. लेकिन सरकार ने आज किसानों को 2 साल का बोनस नहीं दिया.
नए कृषि कानून से किसानों को होगा फायदा, आय होगी दोगुनी- अरुण साव
अब तक नहीं किया गया भुगतान: विक्रम उसेंडी
विक्रम उसेंडी ने कहा कि सरकार ने पिछले साल के धान खरीदी का पूरा भुगतान भी नहीं किया है. किसानों अब भी दो किस्त मिलना बाकी है. उन्होंने कहा कि धान खरीदी फिर से शुरू होने वाली है, लेकिन सरकार ने इसके लिए कोई व्यापक व्यवस्था नहीं की है. किसानो को पंजीयन के नाम पर ठगा जा रहा है. बीजेपी ने इन सब मांगो को लेकर एसडीएम को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा है. साथ ही मांगों को जल्द से जल्द पूरा करने की मांग की है.