Modi Government Nine Years: केंद्र सरकार के 9 साल होने पर 9 कार्यक्रम करेगी बीजेपी
Kanker News मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने पर भाजपा देशभर में कार्यक्रम आयोजित कर विधानसभा चुनाव और लोकसभा चुनाव की तैयारी कर रही है. कांकेर में पूर्व मंत्री चंद्रशेखर साहू ने पीसी कर आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रमों की जानकारी दी. Chhattisgarh Elections 2023
केंद्र सरकार के 9 साल पूरे
By
Published : May 29, 2023, 9:30 AM IST
|
Updated : May 29, 2023, 1:48 PM IST
केंद्र सरकार के 9 साल पूरे
कांकेर:केंद्र सरकार के 9 साल पूरे होने पर भाजपा 9 कार्यक्रम करेगी. कांकेर में भाजपा महासम्पर्क अभियान शुरू करने वाली है. केंद्र की एनडीए सरकार 9 साल की विकासगाथा जनजन तक पहुंचाने कार्यक्रम करेगी. इस कार्यक्रम के लिए पूरे कांकेर लोकसभा में अलग अलग समितियां बनाई गई है. जो 9 कार्यक्रमों को संपन्न करायेगी. पूर्व मंत्री चंद्रशेखर साहू ने प्रेस वार्ता कर ये जानकारी दी.
30 मई से 30 जून तक होगा कार्यक्रम:चंद्रशेखर साहू ने बताया कि 6 कार्यक्रम लोकसभा स्तर पर किए जाएंगे. एक बड़ी जनसभा कांकेर या चारामा में की जाएगी, जिसमें केंद्र के बड़े नेता शामिल होंगे. लोकसभा स्तर पर व्यवसायिक सम्मेलन किया जाएगा. जिसमें छोटे व्यापारियों, ठेले वालों को लेकर व्यापारिक सम्मेलन किया जाएगा. विधानसभा स्तर पर लाभार्थी सम्मेलन किया जाएगा. इसमें केंद्र के सभी योजनाओं के लाभार्थियों और हितग्राहियों को एक मंच पर जोड़ा जाएगा. सभी 7 मोर्चे के लोगों को मिलाकर एक संयुक्त मोर्चा पर कार्यक्रम किया जाएगा.
भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष विक्रम उसेंडी ने कहा कि हम सब को मिलकर एकजुट होकर काम करना है. पूरे कांकेर लोकसभा में केंद्र की योजनाओं की जानकारी देकर उनके लाभार्थियों से संपर्क कर संवाद करना है. केंद्र सरकार की योजनाओं का जोर-शोर से प्रचार-प्रसार करना है. केंद्र की योजनाओं का लाभ सबको मिले ऐसा प्रयास करना है साथ ही भूपेश बघेल के भ्रष्टाचार, घोटालों की पोल भी खोलना है.
पूर्व मंत्री ने नए संसद भवन के कांग्रेस के बहिष्कार पर भी हमला बोला. उन्होंने कहा कि नवीन संसद भवन के उदघाटन का बहिष्कार कर कांग्रेस ने ओछी मानसिकता का परिचय दिया है. कांग्रेस के आलाकमान व उनके नेता इस देश को अपनी जागीर समझते हैं. इसलिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा संसद भवन के उदघाटन का विरोध कर रहे है.
कांग्रेस को याद नहीं आई आदिवासी राज्यपाल:साहू ने कांग्रेस से सवाल किया कि छत्तीसगढ़ विधानसभा के नवीन भवन का भूमिपूजन मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सोनिया गांधी व राहुल गांधी से किस हैसियत से कराई थी. क्या उन्हें उस वक्त याद नहीं आया कि राज्य में एक आदिवासी महिला राज्यपाल है. जिनको कार्यक्रम में नहीं बुलाया गया है.