कांकेर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 69वें जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया. देश के कई हिस्सों में लोगों ने केक काटकर और दीपक जलाकर मोदी का जन्मदिन मनाया. वहीं कांकेर में मोदी के जन्मदिन पर अलग ही नजारा देखने को मिला. इस अवसर में मंगलवार को भाजपाइयों ने रक्तदान कर देश के मुखिया का जन्मदिन मनाया और उनकी लंबी उम्र की कामना की.
पीएम मोदी के जन्मदिन पर भाजपाइयों ने किया रक्तदान, रमन ने किया सम्मानित
बीते दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के मौके पर भाजपाइयों ने जिला मुख्यालय में रक्तदान किया. इसमें कुल 58 लोग शामिल थे. इस दौरान उपचुनाव के लिए दंतेवाड़ा जा रहे पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने भी कांकेर में कुछ देर रुककर रक्तदान करने वाले भाजपाइयों को सम्मानित किया.
रक्तदान में कुल 58 लोग शामिल थे. इस दौरान उपचुनाव के लिए दंतेवाड़ा जा रहे पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने भी कांकेर में कुछ देर रुककर रक्तदान करने वाले भाजपाइयों को सम्मानित किया. रमन ने ETV भारत से बातचीत में दंतेवाड़ा उपचुनाव में भाजपा की जीत का दावा किया है.
आतंक के नाम से पहचाना जाता था दंतेवाड़ा
उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने 15 सालो में जो विकास कार्य किए हैं, उसका परिणाम इस बार उपचुनाव में देखने को मिलेगा. दंतेवाड़ा पहले आतंक के नाम से पहचाना जाता था, लेकिन भाजपा सरकार ने यहां विकास कार्य कर यहां की दशा बदल दी है.