कांकेर: लोकसभा चुनाव के लिए कोरर और केवटी में चुनावी सभा के दौरान आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने ईवीएम मशीन पर टिप्पणी करते हुए सभा में मौजूद वोटरों से केवल एक नंबर का ही बटन दबाने की बात कही थी. लखमा के इस बयान ने उनके लिए मुसीबत खड़ी कर दी है. भाजपा अब इसके खिलाफ लिखित शिकायत करने जा रही है.
कांकेर: 'एक नंबर का बटन न दबाने पर लगेगा करंट', अपने इस बयान पर बुरे फंसे लखमा - आबकारी मंत्री कवासी लखमा
चुनावी सभा के दौरान आबकारी मंत्री कवासी लखमा के बयान ने मुसीबत खड़ी कर दी है. भाजपा अब इसके खिलाफ लिखित शिकायत करने जा रही है.
लखमा का बयान
लखमा कांग्रेस प्रत्याशी बीरेश ठाकुर के प्रचार के लिए सोमवार को कोरर गए थे इस दौरन उन्होंने मंच से सभा में मौजूद वोटरों से कहा था कि ईवीएम पर केवल एक नंबर का ही बटन दबाएं बाकी बटनों में करंट लग सकता है. इसके बाद लखमा ने लोगों ले 18 अप्रैल को मतदान करने की भी अपील की. इस दौरान सभा में स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव समेत कांग्रेस के कई नेता मौजूद रहे.
भाजपा करेगी लिखित शिकायत
कोरर में सभा खत्म होने के बाद लखमा केंवटी पहुंचे और वहां भी उन्होंने बिना किसी झिझक अपने भाषण में वही बातें दोहराई है. लखमा के इस बयान से गुस्साए भारतीय जनता पार्टी भानुप्रतापपुर मंडल के अध्यक्ष ने इसे आचार संहिता का उल्लंघन बताते हुए चुनाव आयोग को लिखित शिकायत दर्ज करने की बात कही है.