छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

लोकसभा चुनाव: दूसरे चरण के लिए नामांकन आज से शुरू, कांग्रेस प्रत्याशी बीरेश ठाकुर ने खरीदा नामांकन फार्म - नामांकन की प्रकिया

लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान के लिए नामांकन की प्रकिया आज से शुरू हो गई है. कांग्रेस के अधिकृत प्रत्याशी बीरेश ठाकुर सबसे पहले नामांकन फार्म खरीदने पहुंचे.

समर्थकों के साथ बीरेश ठाकुर

By

Published : Mar 19, 2019, 1:29 PM IST

कांकेर: लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान के लिए नामांकन की प्रकिया आज से शुरू हो गई है. कांग्रेस के अधिकृत प्रत्याशी बीरेश ठाकुर अपने समर्थकों के साथ आज सबसे पहले नामांकन फार्म खरीदने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कांकेर लोकसभा में कांग्रेस की जीत का दावा किया.

वीडियो


नामांकन फार्म खरीदने के बाद मीडिया से चर्चा के दौरान बीरेश ने कहा कि कांकेर लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत जल जंगल जमीन से जुड़े हर मुद्दे उनकी पहली प्राथमिकता होगी. उन्होंने ये भी बताया कि जल्द ही कांग्रेस पार्टी का घोषणा पत्र जारी होना है. लेकिन अभी इस विषय में उन्हें अधिक जानकारी नहीं है.


बीरेश ने कांकेर लोकसभा से प्रत्याशी बनाये जाने के लिए कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल समेत सभी आला नेताओं को धन्यवाद दिया और 20 साल से भाजपा के कब्जे वाली कांकेर लोकसभा सीट पर इस बार कांग्रेस की जीत का दावा किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details