छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

CM ने पुलवामा अटैक पर उठाए सवाल, कहा- जिन्हें अपने सांसदों पर भरोसा नहीं उनपर देश कैसे भरोसा करे - कांकेर लोकसभा

कांकेर लोकसभा से कांग्रेस के प्रत्याशी बीरेश ठाकुर के लिए वोट मांगने पहुंचे प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा है.

भूपेश बघेल

By

Published : Mar 23, 2019, 8:02 PM IST

वीडियो

कांकेर: कांकेर लोकसभा से कांग्रेस के प्रत्याशी बीरेश ठाकुर के लिए वोट मांगने पहुंचे प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा है. बघेल ने भाजपा आलाकमान को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि पार्टी को अपने सांसदों पर भरोसा नहीं तो देश उनपर भरोसा कैसे कर ले.

सभा को संबोधित करते हुए भूपेश बघेल ने कहा कि 2014 के लोकसभा चुनाव के दौरान नरेंद्र मोदी ने विदेशों से काला धन लाने की बात कही थी लेकिन अब खुद देश का पैसा विदेशों में देकर आ गए हैं. उन्होंने कहा कि 526 करोड़ के राफेल का सौदा 1600 करोड़ में किया गया , जो कि देश के पैसे का दुरुपयोग है.

मंच से 'चौकीदार चोर है' के नारे लगवाए
उन्होंने कहा कि लोग देश का हजारों, करोड़ लेकर विदेश भाग गए लेकिन खुद को चौकीदार बताने वाले प्रधानमंत्री देखते रहे जो कि दर्शाता है कि 'चौकीदार चोर है'. इस दौरान भूपेश ने मंच से ही चौकीदार चोर है के नारे भी लगवाए.

पुलवामा अटैक पर उठाए सवाल
उन्होंने इसके साथ ही पुलवामा हमले पर भी सवाल उठाए. भूपेश बघेल ने कहा कि साढ़े 3 सौ किलो RDX आखिर कहां से आया और सरकार का सूचना तंत्र कैसे फेल हो गया. इसका जवाब भाजपा के मंत्रियों को देना चाहिए. भूपेश बघेल ने केंद्र में कांग्रेस की सरकार बनाने और कांकेर लोकसभा से कांग्रेस प्रत्याशी बीरेश ठाकुर को जीत दिलाने जनता से अपील की है.

भाजपा में मची है टिकट के लिए कलह
भाजपा के द्वारा अब तक 6 सीटों पर प्रत्याशी का एलान नहीं किये जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि भाजपा के टिकट के लिए कलह मची हुई है और इस बार उनकी हार तय है. उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार 60 महीनों में अपने वादे पूरी नहीं कर पाई लेकिन हमने 60 दिन में तमाम वादे पूरे कर दिए हैं और जो कुछ वादे बचे हैं उन्हें जल्द पूरा करने कार्य योजना बनाई जा रही है.

रोड शो में नहीं हो सके शामिल
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल लोकसभा प्रत्याशी बीरेश ठाकुर के रोड शो में भी शामिल होने वाले थे लेकिन कांकेर पहुंचने में देरी की वजह से वो रोड शो में शामिल नहीं हो सके. बघेल ने मंच से ही बीरेश ठाकुर को अपने पास बुला कर जनता से उनके लिए वोट करने की अपील की. इससे पहले बीरेश ठाकुर ने अनिला भेड़िया के साथ रोड शो किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details