कांकेर: भानुप्रतापपुर उपचुनाव के लिए बीजेपी प्रत्याशी ब्रह्मानंद नेताम ने भी मतदान कर दिया. पत्नी के साथ कसावाही के पोलिंग बूथ पहुंचकर नेताम ने वोट डाला. वोट डालने के बाद उन्होंने कहा " जन्मस्थली में मतदान किया. जिस तरह से लोगों का आशीर्वाद मिल रहा है उससे जीत के लिए आश्वस्त हूं. कांग्रेस को आरोप और षड़यंत्र रचने में महारथ है. मैं आदिवासी समाज से हूं. छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार जब से आई है आदिवासियों के साथ हमेशा ऐसा ही हुआ है. अगर कांग्रेस को मेरे बारे में पता है तो पिछले तीन सालों से ये चुप क्यों बैठे रहे. कांग्रेस को यहां की जनता मजा चखाएगी. हम गिरफ्तारी से नहीं डरते. हमें तुरंत उठा कर ले जाए पुलिस."
कांग्रेस की होगी जीत:कांग्रेस प्रत्याशी सावित्री मंडावी ने भी मतदान कर दिया. सुबह 7 बजे मतदान शुरू होते ही कांग्रेस प्रत्याशी तेलगरा पोलिंग बूथ पहुंची और अपना वोट डाला. वोट डालने के बाद उन्होंने कहा-" भूपेश सरकार लगभग 4 साल से विकास के कार्य कर रही है. स्वर्गीय मनोज मंडावी ने लगातार इस क्षेत्र में विकास के कई काम किए. सभी मतदाता कांग्रेस के पक्ष में ही वोट डाल रहे हैं".