Bhanupratappur Assembly Elections 2023 : तीन फीट के बल्दूराम भी विधायक टिकट के दावेदार, सीएम भूपेश को मानते हैं आदर्श - भेंट मुलाकात कार्यक्रम
Bhanupratappur Assembly Elections 2023 कांकेर के भानुप्रतापपुर विधानसभा में टिकट के लिए अब तक के सबसे छोटे कद के दावेदार ने भी फॉर्म भरा है. इस दावेदार का नाम बल्दू राम नरेटी है, जो सीएम भूपेश के भेंट मुलाकात कार्यक्रम के दौरान चर्चा में आए थे. बल्दू राम सीएम भूपेश को अपना आदर्श मानते हैं और कांग्रेस से जुड़कर जनसेवा करना चाहते हैं.
भानुप्रतापपुर से छोटे कद के दावेदार बल्दू राम नरेटी ने भरा फॉर्म
कांकेर : काका मोला तोर संग फोटो खिंचाना हे... ये टैग लाइन छत्तीसगढ़ का हर बाशिंदा जानता है. क्योंकि इन लाइनों के साथ एक शख्स ने सीएम भूपेश बघेल के साथ फोटो खिंचवाने की अपील की थी. इस शख्स का नाम है बल्दू राम नरेटी. कांकेर जिले के भानुप्रतापपुर विधानसभा क्षेत्र से बल्दू राम ने विधायक टिकट के लिए दावेदारी पेश की है. आपको जानकर हैरानी होगी कि बल्दू राम की उम्र 28 साल और कद महज तीन फीट है, इसलिए अब उनकी दावेदारी चर्चा में है.
काका मोला तोर संग फोटो खिंचाना है का पोस्टर लिए बल्दू राम
कौन हैं बल्दुराम नरेटी ? : आपको बता दें कि सीएम भूपेश बघेल के भेंट मुलाकात कार्यक्रम के दौरान जनचौपाल में पोस्टर लेकर बल्दू राम नरेटी दिखाई दिए थे. उस पोस्टर में बल्दू राम ने लिखा था कि "कका मोला तोर संग फोटो खींचना हे." ये बात सीएम भूपेश बघेल को पता चली. इसके बाद सीएम भूपेश बघेल ने बल्दू राम नरेटी के साथ सेल्फी और फोटो खिंचवाकर अपने सोशल मीडिया हैंडल पर पोस्ट किया था. इससे बल्दू राम काफी फेमस हुए.
सीएम भूपेश ने बल्दू के साथ खिंचवाई थी तस्वीर
आवेदन जमा करने की तिथि हुई समाप्त : मंगलवार को उम्मीदवारों को ब्लाॅक अध्यक्ष के पास आवेदन जमा करने की अंतिम दिन था. सबसे कम हाइट के बल्दू राम नरेटी ने भी भानुप्रतापपुर विधानसभा से उम्मीदवार बनाए जाने के लिए ब्लॉक अध्यक्ष को अपना आवेदन सौंपा. यदि कांग्रेस पार्टी इन्हें टिकट देती है तो सबसे कम उम्र के भी प्रत्याशी होंगे. बल्दू राम नरेटी भानुप्रतापपुर ब्लॉक के जालिनकसा गांव के निवासी हैं.
बल्दू राम ने सीएम के साथ तस्वीर खिंचवाने की जताई थी इच्छा
मैं खेती किसानी का काम करता हूं. कम उम्र से ही कांग्रेस पार्टी से जुड़ा हूं. मैं भी नेता बन कर जनता की सेवा करना चाहता हूं. इसीलिए उम्मीदवारी के लिए आवेदन दिया हूं. भूपेश बघेल मेरे प्रिय नेता हैं. -बल्दू राम नरेटी, टिकट के दावेदार
भानुप्रतापपुर विधानसभा में 28 ने की दावेदारी : विधानसभा कांकेर के लिए वर्तमान विधायक सावित्री मनोज मंडावी के साथ 28 लोगों ने दावेदारी की है. दावेदारी करने वालों में वर्तमान विधायक सावित्री मंडावी, पूर्व मंत्री गंगा पोटाई, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी चारामा अध्यक्ष ठाकुर राम कश्यप, विजय ठाकुर, जिला पंचायत अध्यक्ष हेमंत ध्रुव, जिला पंचायत सदस्य नवली मीना मंडावी, राजेंद्र सलाम, ललित नारायण गोटी, ललित नरेटी, वीरेंद्र कुमार गोटी, अरूण शोरी, अमिता उयके, जीवधर कावड़े, खम्मन लाल मरकाम, किशोर कुमार नेताम, कुबेल कुमार ठाकुर, सोनाराम तेता, अमर सिंह कचलाम, दामेश्वर दर्रो, सोंप सिंह कोमरे, धनीराम ध्रुव, तुषार ठाकुर, नागेश कोमरा, ममता ठाकुर, प्रमोद कोमरे, चेतन मरकाम, अंजली ठाकुर शामिल हैं.