छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Bear in Kanker City: कांकेर के आमापारा वार्ड में गलियों में घूम रहे भालू - कांकेर शहर में भालू

Bear in Kanker City कांकेर के आमापारा वार्ड में भालू खुलेआम घूम रहे हैं. भालुओं के इस तरह घूमने से लोग दहशत में है. वन विभाग भालुओं को शहर के आसपास आने से रोकने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठा रहा है. Bears roaming in streets in Amapara ward

Bears roaming in streets
आमापारा वार्ड में गलियों में घूम रहे भालू

By

Published : Oct 31, 2022, 1:28 PM IST

Updated : Oct 31, 2022, 3:10 PM IST

कांकेर: कांकेर नगर के आमापारा वार्ड में सोमवार सुबह 9 बजे तीन भालू देखे गए. जो वार्ड की गलियों में घूम रहे थे. हालांकि भालू ने किसी को नुकसान नहीं पहुंचाया. वार्ड से नेशनल हाइवे 30 भी गुजरता है. वार्ड के खाली जमीन के झील में भालू अभी भी छुपे हुए है. भालू के गलियों में घूमने से लोगों में दहशत है. शहर में बढ़ती भालुओं की संख्या यहां के लोगों के लिए परेशानी का सबब बनती जा रही है. लेकिन वन विभाग भालुओं को रिहायशी बस्ती में आने से रोकने के लिए कोई ठोस कदम उठाता नजर नहीं आ रहा है.

आमापारा वार्ड में गलियों में घूम रहे भालू

दुकानों का राशन चट कर रहे भालू:कांकेर में लगातार भालू का आतंक बढ़ रहा है. भालुओं ने दसपुर में राशन दुकान के शटर को तोड़ दिया और दुकान के अंदर रखे गुड़ व शक्कर को चटकर नमक को बिखेर दिया. राशन दुकान संचालक ने पहले चोरी का शक जताया था. लेकिन ग्रामीणों ने दुकान के शटर को भालूओं के द्वारा तोड़ना बताया.

koriya Elephant News वैकुंठपुर वनमंडल के खडगवां में दल से बिछड़े हाथी ने मचाया उत्पात

जामवंत परियोजना फेल:शहर में भालुओं का पहुंचना अब आम बात हो गई है. जिससे कभी भी उनके हमले से बड़ा हादसा हो सकता है. लेकिन वन विभाग इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है और न ही भालुओं को रिहायशी बस्ती में आने से रोक पा रहा है. हालांकि कुछ साल पहले ठेलकाबोर्ड पहाड़ी से लेकर शिवनगर पहाड़ी तक जामवंत परियोजना के तहत भालू का आवास क्षेत्र बनाया गया है. लेकिन यहां भी भालुओं के लिए पर्याप्त भोजन मिलता नजर नहीं आ रहा है. जिसके कारण भालू रिहायशी बस्ती की ओर रुख कर रहे हैं.

Last Updated : Oct 31, 2022, 3:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details