कांकेर: कांकेर नगर के आमापारा वार्ड में सोमवार सुबह 9 बजे तीन भालू देखे गए. जो वार्ड की गलियों में घूम रहे थे. हालांकि भालू ने किसी को नुकसान नहीं पहुंचाया. वार्ड से नेशनल हाइवे 30 भी गुजरता है. वार्ड के खाली जमीन के झील में भालू अभी भी छुपे हुए है. भालू के गलियों में घूमने से लोगों में दहशत है. शहर में बढ़ती भालुओं की संख्या यहां के लोगों के लिए परेशानी का सबब बनती जा रही है. लेकिन वन विभाग भालुओं को रिहायशी बस्ती में आने से रोकने के लिए कोई ठोस कदम उठाता नजर नहीं आ रहा है.
दुकानों का राशन चट कर रहे भालू:कांकेर में लगातार भालू का आतंक बढ़ रहा है. भालुओं ने दसपुर में राशन दुकान के शटर को तोड़ दिया और दुकान के अंदर रखे गुड़ व शक्कर को चटकर नमक को बिखेर दिया. राशन दुकान संचालक ने पहले चोरी का शक जताया था. लेकिन ग्रामीणों ने दुकान के शटर को भालूओं के द्वारा तोड़ना बताया.