छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

निर्माणाधीन मकान में घुसा भालू, ग्रामीणों में दहशत, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी - छत्तीसगढ़

एक निर्माणधीन मकान में अचानक एक भालू घुस आया है. भालू मकान के अंदर मौजूद है, जिससे आस-पास के लोगों में भारी दहशत बनी हुई है. वहीं पूरे मामले को लेकर वन विभाग का एक बार फिर उदासीन रवैया नजर आया. मौके पर मात्र दो वनकर्मी मौजूद हैं.

निर्माणाधीन मकान में घुसा भालू, ग्रामीणों में दहशत, रेस्कियू ऑपरेशन जारी

By

Published : Jun 9, 2019, 2:28 PM IST

Updated : Jun 9, 2019, 4:40 PM IST

कांकेर: शहर के गोविंदपुर के एक निर्माणधीन मकान में अचानक एक भालू घुस आया है. भालू मकान के अंदर मौजूद है, जिससे आस-पास के लोगों में भारी दहशत बनी हुई है. वहीं पूरे मामले को लेकर वन विभाग का एक बार फिर उदासीन रवैया नजर आया. मौके पर मात्र दो वन कर्मी मौजूद हैं.

निर्माणाधीन मकान में घुसा भालू

दो वन कर्मी मौके पर मौजूद
बता दें कि सुबह इलाके के लोगों को भालू की आवाज सुनाई दी, जिससे लोग बाहर आए, और देखा कि एक भालू जंगल से भागकर निर्माणाधीन मकान में घुस रहा है. लोगों ने तुरंत वन विभाग को इसकी सूचना दी. वन विभाग के कर्मचारी-अधिकारी मौके पर तो पहुंचे, लेकिन कुछ देर वहां रुकने के बाद दो वनकर्मियों को मौके पर छोड़ वापस लौट गए. वहीं निर्माणाधीन मकान में एक कपड़े की जाली लगा दी गई है और वनकर्मी भालू के बाहर आने का इंतज़ार कर रहे हैं.

पहले भी हुई है ऐसी घटना
गौरतलब है कि कुछ महीने पहले भी जब सिविल लाइन में न्यायाधीश के घर मे भालू घुसा था तो इसी तरह कपड़े की जाली लगाकर भालू को रोकने की कोशिश की गई थी, लेकिन जब भालू घर से बाहर आया था तो वन विभाग के लोग मौके से जान बचाकर भागते नजर आये थे.

पहाड़ी से सटा है मकान
जिस निर्माणाधीन मकान में भालू घुसा है, वो पहाड़ी से सटा हुआ है. यहां के रहवासियों का कहना है कि शाम होते ही भालू नजर आने लगते हैं, लेकिन वन विभाग इसको लेकर गंभीर नहीं है, जिससे हर पल जान का खतरा बना रहता है.

Last Updated : Jun 9, 2019, 4:40 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details