कांकेर: शहर के गोविंदपुर के एक निर्माणधीन मकान में अचानक एक भालू घुस आया है. भालू मकान के अंदर मौजूद है, जिससे आस-पास के लोगों में भारी दहशत बनी हुई है. वहीं पूरे मामले को लेकर वन विभाग का एक बार फिर उदासीन रवैया नजर आया. मौके पर मात्र दो वन कर्मी मौजूद हैं.
दो वन कर्मी मौके पर मौजूद
बता दें कि सुबह इलाके के लोगों को भालू की आवाज सुनाई दी, जिससे लोग बाहर आए, और देखा कि एक भालू जंगल से भागकर निर्माणाधीन मकान में घुस रहा है. लोगों ने तुरंत वन विभाग को इसकी सूचना दी. वन विभाग के कर्मचारी-अधिकारी मौके पर तो पहुंचे, लेकिन कुछ देर वहां रुकने के बाद दो वनकर्मियों को मौके पर छोड़ वापस लौट गए. वहीं निर्माणाधीन मकान में एक कपड़े की जाली लगा दी गई है और वनकर्मी भालू के बाहर आने का इंतज़ार कर रहे हैं.