कांकेर:डुमाली के पहाड़ों में एक भालू गाड़ी की ठोकर से मौत हो गई है. भालू पास के ही एक तालाब में मृत अवस्था में पड़ा हुआ मिला. गर्मी के दिनों में भालू जंगलों से निकलकर खाना पीनी की तलाश में रहवासी क्षेत्र की ओर रुख करते हैं.
"सुबह-सुबह गांव वालों से सूचना मिली थी कि एक भालू तालाब किनारे मृत अवस्था में पड़ा हुआ है. मौके पर पहुंच कर मृत भालू को पशु चिकित्सालय पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. पोस्टमार्टम में भालू पर गाड़ी से टकराकर चोट के निशान मिले. मृत भालू की उम्र लगभग 15 साल है और मादा है. ग्रामीणों ने जानकारी दिया है कि अक्सर भालू आस-पास घूमते दिखते हैं. अज्ञात वाहन की ठोकर से ही भालू की मौत हुई है. वाहन के ठोकर से भालू को चोट लगी थी जो तालाब के पास जाकर मौत हो गई. रिपोर्ट बनाकर कांकेर कोतवाली थाने भी भेजा जा रहा है. ताकि अज्ञात वाहन के खिलाफ मामला दर्ज किया जा सके." -धनलाल साहू, कांकेर परिक्षेत्र के प्रभारी रेंजर
पहले भी दिखा था भालू:एक दिन पहले कांकेर जिले के गोविंदपुर में बीच सड़क पर भालू को देखकर लोगों के होश उड़ गए. दिन के वक्त भालू को रोड क्रॉस करता देखकर ट्रैफिक थम सा गया. लोगों ने उसका वीडियो बना लिया. जब भालू ने सड़क पार कर लिया, जाकर सड़क पर यातायात शुरू हुआ. गुरुवार को गोविंदपुर के पास पहाड़ी से एक भालू उतरकर आबादी वाले इलाके में घुस आया. वो काफी देर तक सड़क के किनारे ही घूमता रहा. जिस रोड से गुजर रहे लोगों में दहशत बनी रही.