कांकेर : बेवरती गांव में भालू ने एक शख्स पर हमला कर दिया. यहां घर में सो रहे एक व्यक्ति पर मादा भालू ने हमला कर दिया. भालू के हमले से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वन परिक्षेत्र अधिकारी संदीप सिंह ने बताया कि '' बेवरती में रहने वाला गणेश राम जैन अपने घर में सो रहा था. करीब 2 बजे रात को मादा भालू ने हमला कर दिया. गणेश राम के कमर और सिर पर गंभीर चोटें आई है. जिसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उसका इलाज जारी है.''
गर्मी में भालुओं का खतरा बढ़ा :नगर में गर्मी आते ही भालू भोजन-पानी की तलाश में नगर की ओर रुख कर रहे हैं. कांकेर नगर चारों तरफ से पहाड़ियों और जंगलों से घिरा है. नगर के आस-पास के जंगल में भालू काफी संख्या में हैं. गर्मी बढ़ने पर खाना और पानी की तलाश में भालू रिहायशी जगहों में घुस आते हैं. जंगल में छोटे-छोटे डबरी जानवरों के लिए बनाए गए हैं. लेकिन गर्मी के शुरुआती दिनों में ही सभी सूखने की कागर पर हैं. फलदार वृक्षों की संख्या भी जंगलों में घट रही है. जिसके कारण भालू गांव और नगर में घुस आते हैं.भालुओं के इस तरह शहर में घूमने से लोगों में दहशत का माहौल है.''