छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Kanker News: जमीन विवाद को लेकर कुल्हाड़ी से हमला, ग्रामीण गंभीर रूप से घायल - कोतवाली प्रभारी

जमीन विवाद के चलते ग्रामीण ने दूसरे व्यक्ति पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया है. दोनों ग्रामीणों के बीच जमीन को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा था. गंभीर रूप से घायल ग्रामीण का फिलहाल इलाज चल रहा है. आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गया है.

Attack with ax over land dispute
जमीन विवाद को लेकर कुल्हाड़ी से हमला

By

Published : Jun 22, 2023, 8:12 PM IST

जमीन विवाद को लेकर कुल्हाड़ी से हमला

कांकेर: शहर के गढ़पिछवाड़ी गांव में एक ग्रामीण ने दूसरे ग्रामीण पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया. बताया जा रहा है कि दोनों के बीच जमीन को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा था. घायल ग्रामीण अमर सिंह तेता अपने घर जा रहा था. इसी दौरान आरोपी चमरू राम सलाम ने उस पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया. कुछ दिन पहले भी आरोपी चमरू राम सलाम ग्राम पंचायत कार्यालय पहुंचा था, जहां उसने सरपंच और दूसरे लोगों के साथ गाली गलौज कर हाथपाई कर जान से मारने की धमकी दी थी.

सरपंच से भी विवाद:गढ़पिछवाड़ी के सरपंच गोविंद दर्रो ने बताया की "आरोपी सिरफिरा है. इससे पहले भी कार्यालय के बाहर लगे बोर्ड को भी कुल्हाड़ी से मारकर क्षतिग्रस्त कर दिया था. पंचायत से वह अपने खेत में शौचालय बनाने का प्रस्ताव मंगाता था और नहीं बनाने पर जान से मारने की धमकी देता था. इसकी शिकायत थाने में भी किया गया था. लेकिन कार्रवाई नहीं किया गया. आरोपी खुलेआम कुल्हाड़ी लेकर गांव में घूमता था, जिसका वीडियो भी समाने आया था."

"मामले की शिकायत थाने में पहुंचते ही आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. वहीं गंभीर रूप से घायल अमर सिंह को रायपुर रेफर किया है. जिसकी हालात नाजुक बनी हुई है."-शरद दुबे, कोतवाली प्रभारी

Dial 112 Team Attacked : डायल 112 टीम पर तलवार से हमला,आरोपी गिरफ्तार
Raipur News: लूट की घटना को अंजाम देने वाले एक हिस्ट्रीशीटर सहित 3 आरोपी गिरफ्तार
Bilaspur crime news बिलासपुर में नहीं रुक रहीं लूट की घटनाएं, पुलिस के लिए परेशानी का सबब

लगातार बढ़ रहा आपराध का ग्राफ:कांकेर में मामूली विवादों को लेकर पति-पत्नी के बीच हत्या तक मामला पहुंच जा रहा है. बीते कुछ घटना की बात करें तोतडोकी थाना क्षेत्र में एक महिला की हत्या हुई है. कांकेर के तडोकी थाना क्षेत्र में एक शराबी ने मामूली सी बात में पत्नी की हत्या कर दी. शराबी पति ने पत्नी पर कुल्हाड़ी के बत्ते से हमला किया. जिससे मौके पर ही उसकी मौत हुई. एक अन्य घटना में सिकसोड थाने अन्तर्गरत ही पति ने पत्नी की टंगिया मार के हत्या कर दी. नक्सल प्रभावित क्षेत्र अमाकोट में पति ने मामूली बात को लेकर पत्नी को मौत के घाट उतार दिया था. अन्तागढ़ थाना क्षेत्र में सिलबट्टे से पत्नी ने पति पर वार कर अधमरा कर दिया था.

आंकड़ों में अपराध:कांकेर में हत्या और हत्या के प्रयास के आंकड़ों पर नजर डालें तो हत्या के 2021 में 28 प्रकरण और 2022 में 25 प्रकरण दर्ज किए गए हैं. वहीं हत्या के प्रयास के 2021 में 21 प्रकरण और 2022 में 27 प्रकरण दर्ज किए है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details