कांकेर : भानुप्रतापपुर भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष नरोत्तम सिंह चौहान पर गुरुवार की देर शाम दो युवकों ने हाकी स्टिक से जानलेवा हमला किया है. चौहान ने इसकी शिकायत भानुप्रतापपुर थाने में दर्ज कराई है. उन्होंने हमले के पीछे नगर पंचायत चुनाव लड़ रही भाजपा नेत्री के परिजनों का हाथ होने का आरोप लगाया है. हमले में उनके हाथ में चोट लगी है.
भानुप्रतापपुर में बीजेपी के पूर्व मंडल अध्यक्ष नरोत्तम चौहान पर जानलेवा हमला - नरोत्तम चौहान पर हमला
भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष नरोत्तम सिंह चौहान पर दो युवकों ने जानलेवा हमला किया है. हमले में उनके हाथ में चोट लगी है.
नरोत्तम चौहान ने दर्ज कराई शिकायत
नरोत्तम ने बताया गुरुवार की शाम लगभग 6 बजे वे मेन चौक स्थित शंकर गांधी के कपड़ा दुकान में बैठे हुए थे. इस दौरान दो युवक संजय उइके और मंडावी आए और नगर पंचायत के पार्षद चुनाव में गलत प्रचार करने की बात कहकर मारपीट करने लगे.
मामले की जानकारी मिलते ही नगर पंचायत अध्यक्ष सुनील बबला भी अपने समर्थकों के साथ थाने पहुंचकर कार्रवाई की मांग की है.
Last Updated : Jan 9, 2020, 10:52 PM IST