कांकेर: नए बस स्टैंड के पास कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय स्थित कन्या छात्रावास में देर रात कुछ आज्ञात युवकों ने घुसकर खिड़की तोड़ने की कोशिश की है. छात्रावास अधीक्षिका ने इसकी शिकायत कोतवाली थाने में दर्ज कराई है. अधीक्षिका की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. छात्रावास में इस तरह की घटना से छात्राएं दहशत में है.
कन्या छात्रावास में घुसे असमाजिक तत्व मामला कोतवाली थाने क्षेत्र का है, जहां रात करीब डेढ़ बजे कुछ अज्ञात युवक कन्या छात्रावास के पीछे वाले हिस्से में घुस गए और खिड़की की रेलिंग तोड़ने की कोशिश करने लगे. रेलिंग तोड़ने की आवाज सुन छात्राएं नींद से उठ गई और शोर मचाने लगी. छात्राओं की आवाज सुन युवक वहां से भाग निकले. छात्रावास अधीक्षिका ने सहायक आयुक्त को मामले से अवगत कराते हुए इसकी शिकायत पुलिस थाने में दर्ज कराई है.
कई माह से टूटा है बाउंड्रीवाल
अधीक्षिका की शिकायत के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच छात्रवास का निरीक्षण कर छात्राओं के बयान लिया. छात्रावास में इस तरह देर रात असमाजिक तत्वों के घुसने से छात्राओं की सुरक्षा पर सवाल खड़े हो रहे हैं. इस मामले में जब सहायक आयुक्त से बात करने की कोशिश की गई, तो उन्होंने कैमरे के सामने आने से मना कर दिया. बताया जा रहा है कि छात्रावास में निर्माण काम की वजह से छात्रावास की बाउंड्रीवाल तोड़ा गया था जो आज तक नहीं बन पाया है. यहीं से असमाजिक तत्वों ने छात्रावास के अंदर प्रवेश किया था. घटना के बाद गुरुवार आनन-फानन में बाउंड्रीवाल का निर्माण करवाया जा रहा है.
विधायक ने लिया घटना का जायजा
घटना की जानकारी मिलते ही कांकेर विधायक शिशुपाल शोरी भी कन्या छात्रवास पहुंचे और छात्राओं से उनका हाल-चाल पूछा. उन्होंने कहा कि ये एक गंभीर घटना है. वे इस मामले को लेकर पुलिस अधीक्षकों से बात कर जांच की मांग करेंगे. उपनिरिक्षक राधा बोरकर ने बताया कि छात्राओं के साथ छेड़छाड़ जैसी कोई घटना नहीं हुई है. मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है और जांच की जा रही है. जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा.