छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कांकेरः पहला कोरोना पॉजिटिव केस मिलते ही प्रशासन अलर्ट, इलाका सील - kanker news

कांकेर के ग्राम कलंगपुरी में पहला कोरोना पॉजिटिव केस मिलते ही जिला प्रशासन अलर्ट हो गया है और इलाके को सील कर दिया गया है.

First corona positive patient in Kanker
कांकेर में पहला कोरोना पॉजिटिव मरीज

By

Published : May 21, 2020, 2:06 PM IST

Updated : May 22, 2020, 9:14 AM IST

कांकेरःजिले में कोरोना का पहला केस सामने आते ही जिला प्रशासन अलर्ट हो गया है. दुर्गुकोंदल विकासखंड के कलंगपुरी गांव का रहने वाला 23 वर्षीय युवक कोरोना पॉजिटिव मिला है. जिला प्रशासन और पुलिस की टीम कलंगपुरी पहुंच गई है और लोगों को क्वॉरेंटाइन सेंटर से दूर रहने की हिदायत दी जा रही है.

कांकेर में पहला कोरोना पॉजिटिव मरीज

बताया जा रहा है कि युवक 14 मई को अपने 8 अन्य साथियों के साथ मुम्बई से लौटा था, जो कि बांद्रा के एक कम्पनी में काम करता था. युवक के रैपिड टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उसके सैम्पल को जांच के लिए जगदलपुर मेडिकल कॉलेज भेजा गया था, जहां उसकी जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. मामले की सूचना मिलते ही प्रशासन ने टीम बनाकर मौके के लिए फौरन रवाना कर दिया था. जिला प्रशासन और पुलिस ने इलाके को सील कर दिया है. वहीं युवक के साथ लौटे अन्य युवकों की जांच की जा रही है.

पढ़ेंः-बस्तर में कोरोना की दस्तक, कांकेर में मिला पहला पॉजिटिव मरीज

कलेक्टर के एल चौहान ने बताया कि प्रशासन की टीम पूरे हालात पर नजर बनाए हुए हैं. अन्य युवकों की सैंम्पल जांच के लिए फिर से भेजी जाएगी. कलंगपुरी गांव के आस-पास के सभी इलाकों को सील कर दिया गया है.

पढ़ेंः-छत्तीसगढ़ में मिले 11 नए कोरोना मरीज, एक्टिव केसों की संख्या 67 पहुंची
बता दें यह बस्तर संभाग का पहला केस है. इससे पहले बस्तर संभाग कोरोना संक्रमण के प्रभाव से सुरक्षित था. लेकिन शासन-प्रशासन की ओर से प्रदेश में अन्य राज्यों से आए प्रवासी मजदूरों की जांच जारी है. इस दौरान कोरोना संक्रमित मरीज की लगातार पुष्टि हो रही है.

Last Updated : May 22, 2020, 9:14 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details