कांकेरःजिले में कोरोना का पहला केस सामने आते ही जिला प्रशासन अलर्ट हो गया है. दुर्गुकोंदल विकासखंड के कलंगपुरी गांव का रहने वाला 23 वर्षीय युवक कोरोना पॉजिटिव मिला है. जिला प्रशासन और पुलिस की टीम कलंगपुरी पहुंच गई है और लोगों को क्वॉरेंटाइन सेंटर से दूर रहने की हिदायत दी जा रही है.
बताया जा रहा है कि युवक 14 मई को अपने 8 अन्य साथियों के साथ मुम्बई से लौटा था, जो कि बांद्रा के एक कम्पनी में काम करता था. युवक के रैपिड टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उसके सैम्पल को जांच के लिए जगदलपुर मेडिकल कॉलेज भेजा गया था, जहां उसकी जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. मामले की सूचना मिलते ही प्रशासन ने टीम बनाकर मौके के लिए फौरन रवाना कर दिया था. जिला प्रशासन और पुलिस ने इलाके को सील कर दिया है. वहीं युवक के साथ लौटे अन्य युवकों की जांच की जा रही है.