छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

kanker crime news चोरी के तीन आरोपी गिरफ्तार, चोरी के गहनों से लिया था लोन

kanker crime news कांकेर कोतवाली पुलिस ने 15 माह बाद सूने मकानों में चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले 2 आरोपी सहित एक नाबालिग को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. 2 आरोपियों में एक महिला है. आरोपी सूने मकान में सोने - चांदी के जेवरात चोरी कर गोल्ड लोन फाइनेंस कंपनी में 1 लाख 10 हजार का फाइनेंस कराकर आपस में बंटवारा कर लिया था. पूरे मामले में फाइनेंस कंपनी की भूमिका की भी जांच की जा रही है.

चोरी के तीन आरोपी गिरफ्तार
चोरी के तीन आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Nov 8, 2022, 2:30 PM IST

Updated : Nov 8, 2022, 3:43 PM IST

कांकेर : आपने चोर तो बहुत देखे होंगे लेकिन आज हम आपको ऐसे चोरों से मिलवाने जा रहे हैं जिन्होंने चोरी के बाद ना पकड़े जाने के लिए फाइनेंस कंपनी का सहारा लिया. चोरी के गहनों को ये चोर गिरवी रखकर पैसा लेते और आपस में बांट लेते. जिससे पुलिस को कानों कान खबर नहीं होती. ये मामला सामने आया है कांकेर में. जिसमें आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा है. आरोपियों में एक नाबालिग है. (Accused arrested for taking loan from stolen jewelery )

कब का है मामला : कांकेर एसपी शलभ सिन्हा ने पूरे मामले का खुलासा करते हुए बताया कि '' सितम्बर 2021 में सिविल लाइन निवासी जूही सोनी ने रिपोर्ट लिखाई था कि उनके सूने मकान में अज्ञात चोरों ने सोने चांदी के जेवरात चोरी कर लिए है. वहीं 2022 के ही अप्रेल माह में शारदा ज्वेलर्स के संचालक विजय सोनी ने भी सोने-चांदी के ज्वेलरी चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी.''

कैसे मिली पुलिस को सूचना :पुलिस को सूचना मिली कि कांकेर एमजी वार्ड निवासी भरत साहू सोना बेचने ग्राहक तलाश कर रहा है. पुलिस ने भरत साहू को हिरासत में लेकर पूछताछ की. जिसमें उसने बताया कि ''वह अपने साथी महेश यादव एमजी वार्ड कांकेर के साथ भिलाई काम करने गया था. भिलाई उसकी पहचान रवि गुप्ता नाम के व्यक्ति से हुई. रवि गुप्ता आदतन चोर है. रेलवे स्टेशन भिलाई में होटल चलाता है. उसके साथ रहने वाली महिला इंद्राणी टंडन के साथ सभी ने कांकेर में चोरी करने की योजना बनाई. चारों आरोपी एक साथ कांकेर आए और भरत साहू के घर में रुके. कांकेर निवासी एक नाबालिग के साथ मिलकर चोरी की.''

फाइनेंस कंपनी में गहने रखे गिरवी :पूरे मामले में आरोपी रवि गुप्ता और इंद्राणी बंजारे चोरी की घटना को अंजाम देने के बाद वापस भिलाई चले गए. जहां उन्होंने सोने के हार को मन्नापुरम गोल्ड लोन फाइनेंस कंपनी से गोल्ड मॉर्गेज लोन एक लाख दस हजार रुपए का फाइनेंस करा लिया.इसके बाद मिली रकम को आपस में बंटवारा कर लिया था. आरोपी इंद्राणी ने पुलिस को चोरी की ज्वेलरी पायल मनीष सोनी ज्वेलर्स पावर हाउस भिलाई को बेचना बताया है. जिसकी पुलिस तलाश कर रही है.

ये भी पढ़ें- भगवान शिव और पार्वती के नाम पैतृक संपत्ति का दावा

फाइनेंस कंपनी की भूमिका संदिग्ध :वहीं मन्नापुरम गोल्ड लोन फाइनेंस कंपनी (Mannapuram Gold Loan Finance Company) से गोल्ड मॉर्गेज लोन एक लाख दस हजार रुपए का फाइनेंस कराना और उसके कब्जे से गोल्ड मॉर्गेज लोन का कागजात जब्त किया गया है. इस संबंध में भी पुलिस जांच कर रही है कि मन्नापुरम गोल्ड लोन फाइनेंस कंपनी द्वारा बिना किसी अधिकृत दस्तावेज के किस प्रकार से आरोपियों को लोन फाइनेंस किया गया है. चोरी का माल खपाने के संबंध में संलिप्तता पाए जाने पर पुलिस कार्यवाई की बात कह रही है.kanker crime news

Last Updated : Nov 8, 2022, 3:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details