छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

सफलता की कहानी: कांकेर की बेटी जागृति 10वीं बोर्ड में 9वें नंबर पर - cgbse

छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल के छत्तीसगढ़ बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एजुकेशन (CGBSE) ने कक्षा 12वीं और 10वीं की बोर्ड परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है. कई छात्रों को मेरिट लिस्ट में जगह मिली है. प्रदेश में 9वें नंबर पर आई जागृति ईटीवी भारत से बातचीत में अपनी सफलता की कहानी बताई.

टॉपर जागृति सिन्हा

By

Published : May 11, 2019, 8:07 AM IST

Updated : May 11, 2019, 8:15 AM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल के छत्तीसगढ़ बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एजुकेशन (CGBSE) ने कक्षा 12वीं और 10वीं की बोर्ड परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है. कई छात्रों को मेरिट लिस्ट में जगह मिली है. इसी में प्रदेश में 9वें नंबर पर आई कांकेर की जागृति ने ईटीवी भारत से बातचीत में अपनी सफलता की कहानी बताई.

न्यूज स्टोरी.

नक्सल प्रभावित कांकेर के भानुप्रतापपुर की जागृति सिन्हा को दसवीं की मेरिट लिस्ट में नौवां स्थान मिला है. जागृति एक शिक्षित परिवार से है. जागृति को इस परीक्षा में 96.83 फीसदी अंक मिले हैं.

पिता का सहयोग मिला

ईटीवी भारत से बात करते हुए जागृति सिन्हा ने बताया कि इस परीक्षा के लिए उनके पापा ने उनका भरपूर साथ दिया. जागृति का कहना है कि परिवार के साथ उनके शिक्षकों ने भी उन्हें बहुत प्रोत्साहित किया है. जागृति भानुप्रतापपुर के सरस्वती शिशु मंदिर की छात्रा है. इसी स्कूल में जागृति की मां तारा सिन्हा भी शिक्षिका हैं. जागृति के पिता गिरधारी लाल सिन्हा भानुप्रतापपुर के शासकीय महाविद्यालय में लैब अटेंडेंट के पद पर काम करते हैं.

कंप्यूटर इंजीनियर बनना चाहती है जागृति

जागृति आगे चलकर कंप्यूटर इंजीनियर बनना चाहती है. जागृति की सफलता पर पिछड़ा वर्ग संगठन के प्रदेश अध्यक्ष ने जागृति सिन्हा को बधाई दी है. पिछड़ा वर्ग संगठन के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि पिछड़े वर्ग के लिए वे लगातारा 27% आरक्षण की मांग कर रहे हैं, लेकिन आरक्षण नहीं मिलने के बाद भी प्रदेश में पिछड़ा वर्ग समाज के बच्चे मेरिट में अपना नाम दर्ज करा रहे हैं. ये एक बड़ी उपलब्धि है.

Last Updated : May 11, 2019, 8:15 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details