कांकेर : जिले के नक्सल मोर्चे पर तैनात 6 जवान समेत 7 लोगों की कोरोना रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है, पॉजिटिव पाए गए जवानों में 4 BSF बांदे और 2 जवान SSB अन्तागढ़ के हैं. वहीं शहर के एक निजी होटल में क्वॉरेंटाइन एक अन्य शख्स की भी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.
4 बीएसएफ और 2 एसएसबी व एक अन्य व्यक्ति कोरोना की चपेट में जिले में अब तक कुल 36 जवान कोरोना कि चपेट में आ चुके हैं, जिसमें से 32 BSF और 4 जवान SSB के हैं, वहीं जिले में कुल कोरोना संक्रमित मामले अब 73 हो गए हैं, जिसमें से 55 लोग स्वस्थ्य हो चुके हैं. वहीं अब जिले में 18 एक्टिव केस हैं.
पढ़ें :COVID 19 UPDATE: छत्तीसगढ़ में 92 नए कोरोना मरीज, कुल 647 एक्टिव केस
अब तक कुल 22 जवान कोरोना की चपेट में
बीएसएफ बांदे से अब तक कुल 22 जवान कोरोना की चपेट में आ चुके हैं, जबकि अन्तागढ़ BSF के 10 और एसएसबी के 4 जवान कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. पॉजिटिव पाए गए सभी 6 जवानों को जगदलपुर रेफर करने मेडिकल टीम रवाना कर दी गई है. वहीं शहर के क्वॉरेंटाइन सेंटर से पॉजिटिव पाए गए शख्स को भी रेफर करने की तैयारी की जा रही है. साथ ही होटल को सील किया जाएगा.
4 बीएसएफ और 2 एसएसबी व एक अन्य व्यक्ति कोरोना की चपेट में रेड जोन में कांकेर और कोयलीबेड़ा ब्लॉक
रेड जोन में कांकेर, कोयलीबेड़ा लगातार मिल रहे मामलों के चलते कांकेर और कोयलीबेड़ा ब्लॉक रेड जोन में है, वहीं अन्तागढ़ को ऑरेंज जोन में रखा गया है. बीएसएफ जवानों के छुट्टी से लौटने के बाद जिले में कोरोना के मामलों में एकाएक तेजी देखी जा रही है, जो कि चिंता का विषय है. बता दें सूरजपुर में भी 6 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. वहीं सोमवार की शाम प्रदेश में 92 कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं.