छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

पंखाजूर के निजी अस्पताल में एक ही परिवार के 3 लोग संक्रमित, हॉस्पिटल किया गया सील

कांकेर के पखांजूर स्थित एक निजी अस्पताल में एक ही परिवार के तीन लोगों के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद हड़कंप मच गया. अस्पताल को सैनिटाइज कर सील कर दिया गया है. सभी स्टाफ को होम क्वॉरेंटाइन में भेज दिया गया है. कोरोना मरीजों को कोविड-19 अस्पताल में भर्ती किया गया है.

corona case in pakhanjur
पखांजूर कोरोना अपडेट

By

Published : Sep 2, 2020, 12:34 PM IST

Updated : Sep 2, 2020, 4:33 PM IST

कांकेर: पखांजूर के एक निजी अस्पताल में एक ही परिवार के तीन लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. इसकी सूचना मिलते ही स्वास्थ्य विभाग और प्रशासनिक टीम मौके पर पहुंची. संक्रमितों की पुष्टि होने के बाद पूरे अस्पताल को सील कर दिया गया है. सोमवार को एक मरीज को बुखार होने की वजह से भर्ती किया गया था. सुबह तक हालत सामान्य नहीं होता देख मरीज का कोरोना टेस्ट किया गया, जिसमें उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई.

पखांजूर कोरोना अपडेट

पॉजिटिव मरीज की जानकारी स्वास्थ्य विभाग को दी गई. अस्पताल पहुंचने के बाद विभाग की टीम ने मरीज के परिजनों का भी कोरोना टेस्ट किया. जिसमें मरीज के साथ आए दो लोग भी कोरोना संक्रमित पाए गए. तीन लोगों के एक साथ संक्रमित पाए जाने के बाद अस्पताल परिसर में हड़कंप मच गया.

पढ़ें- सरगुजा: संक्रमित TI दिलबाग सिंह का वीडियो वायरल, सीनियर अधिकारियों को बताया तानाशाह

खंड चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर डीके सिन्हा से मिली जानकारी के मुताबिक, तीनों पॉजिटिव मरीजों को निजी अस्पताल से कोविड-19 अस्पताल में भेजा गया है. अस्पताल को सैनिटाइज कराकर सील कर दिया गया है. अस्पताल में इलाज के लिए पहुंचे दूसरे मरीजों को जांच के बाद दूसरे अस्पतालों में शिफ्ट किया जाएगा. जिसकी व्यवस्था जिला प्रशासन करेगा. निजी अस्पताल के पूरे स्टाफ को होम क्वॉरेंटाइन किया जाएगा. अस्पताल को बाद में दोबारा सैनिटाइज कर फिर से शुरू किया जाएगा.

लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामले

छत्तीसगढ़ में लगातार कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं. अब तक प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या 33 हजार के पार हो गई है. वर्तमान में कुल एक्टिव केस 15 हजार के पार हैं. कोरोना से अब तक 287 लोगों की मौत हो चुकी है, जिनका इलाज प्रदेश के अलग-अलग कोविड-19 अस्पतालों में जारी है.

Last Updated : Sep 2, 2020, 4:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details