कांकेर:धुर नक्सल प्रभावित परतापुर थाना क्षेत्र के महला से कटगांव जाने वाले मार्ग पर नक्सलियों ने 5-5 किलो के 2 IED लगाये थे. IED जवानों को नुकसान पहुंचाने के लिए महला BSF कैंप से कुछ ही दूरी पर लगाया गया था. जिसे जवानों ने नाकाम कर दिया है.
महला कैंप से BSF के जवान सर्चिंग पर रवाना हुए थे. इसी दौरान उन्हें नक्सलियों के बम प्लांट करने की सूचना मिली. जिस पर जवानों ने इलाके में सर्चिंग अभियान चलाया, जहां कटगांव मार्ग पर पुल के पास दो IED मिला. जिसे ब्लास्ट कर निष्क्रिय कर दिया गया.