कांकेरःसाइबर क्राइम (cyber crime) के बढ़ते अपराध को रोकने के लिए पुलिस विभाग की ओर से लगातार आम नागरिकों को जागरूक किया जा रहा है. लेकिन जमीनी हकीकत यह है कि इसका कोई खास असर हो नहीं पा रहा है. कुछ दिनों पहले नरहरदेव स्कूल में नौकरी लगाने के नाम पर ठगी करने के बाद अब सीआरपीएफ के जवान से लॉटरी लगने के नाम पर 18 लाख रुपये की ठगी (cheating) की गई है.
जवान की पत्नी ने दुधावा पुसिस चौकी में दर्ज कराई शिकायत
इस मामले को लेकर दुधावा चौकी अंतर्गत कोटलभट्ठी निवासी सीआरपीएफ जवान दिलराज मरकाम की पत्नी कोटलभट्टी निवासी 35 वर्षीय संगीता मरकाम ने दुधावा पुसिस चौकी में शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस के अनुसार दिलराज की पत्नी ने बताया कि 20 जनवरी को 7 बजे जवान के मोबाइल नंबर 6260055633 पर फोन आया. इसमें बताया गया कि केबीसी में आपकी लॉटरी लगी है. इसके बाद उनसे अलग-अलग किस्तों में 18 लाख रुपये जमा कराये गए. पत्नी ने धोखाधड़ी की बात समझने के बाद चौकी में शिकायत दर्ज कराई. इसके आधार पर आईपीसी की धारा 420 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है.