छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

शुक्रवार को कांकेर में मिले 140 कोरोना संक्रमित, 3 की मौत - राज्य स्वास्थ्य विभाग

कांकेर में कोरोना (Corona in Kanker) खतरनाक रूप ले रहा है. बीते सप्ताह भर में कोरोना संक्रमण ने जिले में 14 लोगों की जान ले ली है. शुक्रवार को कांकेर में 140 कोरोना संक्रमित (140 corona infected found in Kanker on Friday) मिले. वहीं चार कोरोना मरीजों की मौत (Four corona patients dead in Kanker) हुई.

People reached for vaccination
टीकाकरण के लिए पहुंचे लोग

By

Published : Apr 17, 2021, 3:04 PM IST

कांकेर:अप्रैल का आधा महीना बीत चुका है और बीते सप्ताह भर में जिले में कोरोना संक्रमण ने 14 लोगों की जान ले चुकी है. साथ ही बीते दो सप्ताह में जिले में लगभग दो हजार नए संक्रमित सामने आए हैं. 780 से अधिक लोगों ने कोरोना से लड़कर स्वस्थ हुए हैं. कोरोना संक्रमण के दिनों दिन सामने आ रहे नए मामले डराने वाले हैं. राज्य स्वास्थ्य विभाग (State health department) के मुताबिक शुक्रवार को कांकरे में 140 कोरोना संक्रमित मिले. वहीं 3 लोगों की मौत भी हुई.

कोरोना से लड़ने मंत्री गुरु रुद्र कुमार ने दिए 30 लाख रुपये


कांकेर ब्लॉक में मिले 42 संक्रमित
राज्य स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक शुक्रवार को कांकेर जिले में 140 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. वहीं इलाज के दौरान 4 मरीजों की मौत भी हो गई. कांकेर ब्लॉक में 42, अंतागढ़ में 12, भानुप्रतापपुर में 4, चारामा में 25 कोरोना मरीज मिले. वहीं दुर्गूकोंदल में 18, नरहरपुर में 10 व कोयलीबेड़ा में 29 नए कोरोना संक्रमित मरीजों की पहचान हुई है.

छत्तीसगढ़ में कोरोना का कोहराम: जशपुर में लॉकडाउन 26 अप्रैल तक बढ़ा

छत्तीसगढ़ में शुक्रवार को मिले 14912 नए कोरोना मरीज

छत्तीसगढ़ में कोरोना से हालात बिगड़ते जा रहे हैं. शुक्रवार को 24 घंटे के भीतर रिकॉर्ड 138 लोगों की मौत हुई है. और 14,912 नए मरीज मिले हैं. शुक्रवार को एक्टिव केस की संख्या 1,24,303 पहुंच गई है.

इस तरह मिल रहे संक्रमितों और मौतों की स्थिति पर नजर

दिनांक नये संक्रमित एक्टिव केस मौतें
16 अप्रैल 140 1627 3
15 अप्रैल 170 1521 3
14 अप्रैल 177 1475 1
13 अप्रैल 115 1467 1
12 अप्रैल 143 1371 0
11 अप्रैल 196 1374 2
10 अप्रैल 229 1221 0
9 अप्रैल 194 1031 0
8 अप्रैल 118 919 0

ABOUT THE AUTHOR

...view details