कांकेर:अप्रैल का आधा महीना बीत चुका है और बीते सप्ताह भर में जिले में कोरोना संक्रमण ने 14 लोगों की जान ले चुकी है. साथ ही बीते दो सप्ताह में जिले में लगभग दो हजार नए संक्रमित सामने आए हैं. 780 से अधिक लोगों ने कोरोना से लड़कर स्वस्थ हुए हैं. कोरोना संक्रमण के दिनों दिन सामने आ रहे नए मामले डराने वाले हैं. राज्य स्वास्थ्य विभाग (State health department) के मुताबिक शुक्रवार को कांकरे में 140 कोरोना संक्रमित मिले. वहीं 3 लोगों की मौत भी हुई.
कोरोना से लड़ने मंत्री गुरु रुद्र कुमार ने दिए 30 लाख रुपये
कांकेर ब्लॉक में मिले 42 संक्रमित
राज्य स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक शुक्रवार को कांकेर जिले में 140 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. वहीं इलाज के दौरान 4 मरीजों की मौत भी हो गई. कांकेर ब्लॉक में 42, अंतागढ़ में 12, भानुप्रतापपुर में 4, चारामा में 25 कोरोना मरीज मिले. वहीं दुर्गूकोंदल में 18, नरहरपुर में 10 व कोयलीबेड़ा में 29 नए कोरोना संक्रमित मरीजों की पहचान हुई है.