कवर्धा: जिले में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. शनिवार सुबह बाघामुड़ा के पास स्टेट हाइवे पर तेज गति से आ रहे एक अज्ञात वाहन ने बाइक सवार युवक को टक्कर मार दी, जिससे मौके पर ही युवक की मौत हो गई. मृतक का नाम गगन त्रिपाठी बताया जा रहा है, जिसकी उम्र 24 साल थी जो लोरमी का रहने वाला था.
मामला पंडरिया थाना क्षेत्र का है. बता दें की लोरमी का रहने वाला युवक गगन त्रिपाठी अपनी मां को मध्यप्रदेश के मंडला जिला में लेने जा रहा था, इसी दौरान पंडरिया थाना क्षेत्र के बाघामुड़ा के पास सामने से आ रहे अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी की युवक की मौके पर ही मौत हो गई.
परिजनों को दी गई मामले की जानकारी
जिसके बाद आस-पास के राहगीरों ने इस घटना की जानकारी 112 के जारिए पुलिस को दी. सूचना मिलने के फौरन बाद पुलिस टीम ने मौकै पर पहुंची. शव का पंचनामा कर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. साथ ही मृतक के परिजनों को इस घटना की जानकारी दी गई. वहीं पुलिस ने इस मामले में अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और उसकी तलाश कर रही है.
पढ़ें:-कांकेर: बोलेरो और हाइवा में टक्कर, एक व्यापारी की मौत, चालक गंभीर रूप से घायल
बता दें कि छत्तीसगढ़ में क्राइम और सड़क हादसों का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है जो अब थमने का नाम ही नहीं ले रहें है और रोजाना कहीं न कहीं से सड़क हादसों के मामले सामने आते ही जा रहे है. लॉकडाउन के बीच हादसों में कमी आई थी, लेकिन लॉकडाउन हटने के बाद से लगातार हादसे की खबरें सामने आ रही है. वहीं वाहनों का तेज रफ्तार होना हादसों की वजह बन रहा है.