छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कवर्धा: ट्रक की टक्कर से बाइक सवार की मौत, हादसे के बाद ड्राइवर फरार - हंगामा

मिनीमाता चौक के पास बाइक और ट्रक की जोरदार टक्कर हो गई. हादसे के बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई है.

ट्रक

By

Published : Jul 5, 2019, 9:30 AM IST

कवर्धा:सिटी कोतवाली के मिनीमाता चौक के पास रायपुर बाईपास की ओर से आ रहे ट्रक ने बिलासपुर की ओर जा रही बाइक को टक्कर मार दी. हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई. घटना के बाद ट्रक का ड्राइवर मौके से फरार हो गया. मृतक का नाम हरि सिंह चंद्रवंशी बताया जा रहा है.

ट्रक की टक्कर से बाइक सवार की मौत

हरि सिंह निजी काम से बिलासपुर की ओर जा रहा था, इसी दौरान रायपुर बाईपास की ओर से आ रहे तेज रफ्तार वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि, हादसे में हरिसिंह की मौके पर ही मौत हो गई. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

परिजन ने सड़क जाम कर किया हंगामा
दुर्घटना के बाद गुस्साए मृतक के परिजन ने लगभग एक घंटे तक रोड जाम कर हंगामा किया. जिसके बाद पुलिस ने समझाइश देकर किसी तरह हंगामे को शांत किया. सड़क पर लगातार भारी वाहनों का आवागमन होता रहता है. क्षेत्र के लोगों ने कई बार यहां सिग्नल लगवाने की मांग की है, लेकिन अब तक सिग्नल नहीं लग पाया है. इससे आए दिन दुर्घटना का खतरा मंडराता रहता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details