छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कवर्धा: सोसायटी में उमड़ी लोगों की भीड़, सोशल डिंस्टेंसिंग की उड़ी धज्जियां - चावल और नमक ही मुफ्त दिया जा रहा

कोरोना वायरस के कारण लॉकडाउन के बीच शासकीय उचित मूल्य की दुकानें खुलते ही लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. लोग उचित मूल्य की दुकान में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं कर रहे हैं, जिससे लोगों में कोरोना फैलने की आशंका है.

violation-of-social-distance-at-government-ration-shop-in-kawardha
राशन दुकान पर सोशल डिंस्टेंसिंग का उल्लंघन

By

Published : Apr 3, 2020, 12:54 PM IST

कवर्धा:कोरोना वायरस के कारण लॉकडाउन के बीच शासकीय उचित मूल्य की दुकानें खुलते ही लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. यहां लोगों के बीच सोशल डिस्टेंस के लिए बनाए गए नियमों की धज्जियां उड़ती नजर आई. लोगों के बीच डिस्टेंस के लिए मॉनिटरिंग की गई थी, लेकिन इसका पालन करते लोग नहीं दिखाई दे रहे हैं. आशंका है कि इस तरह की लापरवाही कहीं लोगों को भारी ना पड़ जाए.

सोशल डिंस्टेंस की उड़ाई जा रही धज्जियां

दरअसल, कोरोना वायरस के कारण लॉकडाउन की स्थिति में सरकार ने शासकीय राशन दुकानों में लोगों को राहत पहुंचाने के लिए 2 महीने का चावल, शक्कर और केरोसिन मुफ्त देने की घोषणा की है, हालांकि हितग्राहियों ने बताया कि उन्हें चावल और नमक ही मुफ्त में दिया जा रहा है. शक्कर और केरोसिन का पैसा लिया जा रहा है. इसी वजह से शासकीय उचित मूल्य की दुकान खुलते ही हितग्राही टूट पड़े हैं.

सोसायटी में लोगों की उमड़ी भीड़

जल्दी राशन लेकर जाने की होड़ में नियमों का उल्लंघन

बता दें कि लोगों ने कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए बनाए गए नियमों को ताक पर रख दिया है. लोग एक-दूसरे से सटे हुऐ राशन ले रहे हैं, हालांकि ज्यादातर लोग चेहरे पर मास्क लगाए हुए दिख रहे हैं, लेकिन शासन-प्रशासन के बनाए सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही है. प्रशासन की ओर से उचित मूल्य की दुकान पर लोगों को सोशल डिस्टेंस की मॉनिटरिंग करने के लिए पुलिस के जवान भी तैनात किए गए हैं, लेकिन लोग जल्दी राशन लेकर जाने की होड़ में नियम का पालन नहीं कर रहे हैं.

सोशल डिंस्टेंस की उड़ रही धज्जियां

ABOUT THE AUTHOR

...view details