कवर्धा:बोड़ला विकासखंड के दलदली और केसमर्दा गांव के ग्रामीण पानी की समस्या से जूझ रहे हैं. केसमर्दा गांव में लगभग 700 बैगा आदिवासी परिवार रहते हैं. यहां पानी की समस्या कई सालों से बनी हुई है. ग्रामीणों का आरोप है कि पेयजल उपलब्ध कराने के अपने वादे को वेदांता प्रबंधन भूल गया है.
इलाके में वेदांता ग्रुप कई सालों से स्थानीय लोगों की जमीन पर बॉक्साइट खनन का काम कर रहा है. कपंनी और शासन के बीच अनुबंध के मुताबिक खदान में प्रभावित हुए गांव को मूलभूत सुविधा उपलब्ध कराने और लोगों रोजगार उपलब्ध कराने की जिम्मेदारी संबंधित कंपनी की है.
ETV भारत की खबर का असर : माता राजमोहनी देवी के सपने को सच करने की शुरू हुई कोशिश