छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

पंडरिया: कोरोना मरीज मिलने के बाद ग्रामीणों ने बंद किए गांव के रास्ते

पंडरिया के ग्राम माकरी में कोरोना संक्रमित मरीज मिलने के बाद एहतियात के तौर गांव में आने वाले रास्ते को बंद कर दिया गया है. इस फैसले का ग्रामीणों ने भी समर्थन किया है.

Villagers closed roads
गांव के रास्ते बंद

By

Published : Sep 17, 2020, 4:02 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 5:41 PM IST

पंडरिया/कवर्धा: पंडरिया ब्लॉक के ग्राम माकरी में कोरोना संक्रमितों के मिलने के बाद ग्रामीणों में हड़कंप मच गया. कोरोना माहामारी की रोकथाम के लिए ग्रामीणों ने गांव में लोगों का आना-जाना बंद करा दिया है. गांव को जोड़ने वाली नदी पर बने पुल पर लड़की लगाकर आवागमन बंद करा दिया गया है.

गांव के रास्ते बंद

कुछ दिन पहले माकरी गांव में 8 कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हुई थी. जहां शासन की ओर से एहतियात के तौर पर इलाके को सील कर दिया गया. लेकिन माकरी में बंद किए गए जगहों से लोगों का दूसरे गांव जा कर खरीदारी करना और बाहरी लोगों का गांव से आना जाना लगा रहा. कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए ग्रामीणों ने गांव तक आने वाले रास्तों को बंद करने का फैसला लिया है.

पढ़ें-कवर्धा: कोविड मरीजों को डिप्रेशन से बचाने किया जा रहा मोटिवेट, जिला प्रशासन ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर

छत्तीसगढ़ में लगातार बढ़ रहे केस

रास्ता बंद करने के फैसले का गांव के लोगों और बाहर के लोगों ने समर्थन किया है. बता दें कि छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है. बुधवार की रात को 3 हजार 189 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई थी. इसके साथ ही प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या 73 हजार 966 से ज्यादा हो गई है. इनमें से 30 हजार 611 मरीजों को पूरी तरह से ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है. एक्टिव केस की संख्या 37 हजार 470 से ज्यादा है. प्रदेश में कोरोना से मौत का कुल आंकड़ा 611 के पार पहुंच गया है.

Last Updated : Sep 17, 2020, 5:41 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details