कवर्धा: पुलिसकर्मियों को बंधक बनाकर हाथापाई करने वाले 10 महिला समेत 23 ग्रामीणों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. जिसके बाद उन्हें कोर्ट में पेश किया गया.
पुलिसकर्मियों को बंधक बनाकर हाथापाई करने वाले ग्रामीण गिरफ्तार ये है पूरा मामला
दरअसल पूरा मामला पंडरिया थाना क्षेत्र के पाढी गांव का है. जहां 7 अक्टूबर को बच्चा चोरी की अफवाह से जिले में काफी बवाल मचा था. इसी बीच एक मानसिक रुप से बीमार व्यक्ति को गांव के आस-पास घूमते पाया गया था, जिसे देखकर गांव के लोगों ने उस व्यक्ति से पूछताछ की. लेकिन मानसिक रुप से बीमार होने के कारण व्यक्ति कुछ भी बोल नहीं सका. इस पर ग्रामीणों ने बच्चा चोरी के शक में उसकी जमकर पिटाई कर दी. साथ ही पुलिस को घटना की सूचना दी.
पुलिस टीम के साथ ग्रामीणों ने की हाथापाई
सूचना मिलने पर पुलिस टीम गांव पहुंची और उस घायल व्यक्ति को लेकर थाना ले जाने लगी, लेकिन गांव वालों की जिद थी कि उस व्यक्ति पर तत्काल वहीं कार्रवाई की जाए. जबकि पुलिस ने गांव वालों को समझाने का काफी प्रयास किया लेकिन ग्रामीण नहीं माने और लगभग 5-6 पुलिस वालों को बंधक बना कर उनके साथ हाथापाई की.
पढ़े: जस्टिस एसए बोबडे ने 47वें CJI के तौर पर शपथ ली
पुलिस टीम ने घटना की जानकारी पुलिस अधीक्षक को दिया, जिस पर जिला मुख्यालय से अतिरिक्त बल भेजकर पुलिस वालों को गांव से बहार निकाला गया था. वहीं इस पूरे मामले में 23 ग्रामीणों पर मामला दर्ज किया गया था, जिसमें 10 महिलाएं और 13 पुरुष थे. घटना के बाद से सभी आरोपी फरार चल रहे थे. वहीं मुखबिर की सूचना पर सोमवार को गांव में घेराबंदी कर सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया है.