छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

लोकसभा चुनाव 2019: चुनाव के अनोखे रंग, कांग्रेस ने प्रचार में उतारी भैंस

चुनाव के मद्देनजर सभी पार्टियां चुनाव प्रचार में मनमाने पैसे खर्च कर रही हैं. वहीं इन सबके बीच कांग्रेस कार्यकर्ता बिना पैसा खर्च किए भैंस पर पेंट कर पार्टी का सिंबल और अपील लिख कर वोट मांग रहे हैं.

भैंस पर लिखकर प्रचार

By

Published : Apr 15, 2019, 10:39 AM IST

Updated : Apr 15, 2019, 12:37 PM IST

वीडियो

कवर्धा: लोकसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टी के नेता धुआंआर प्रचार कर मतदाताओं को लुभाने मे लगे हैं. जिले के ग्राम अतरिया दामापुर क्षेत्र में चुनाव प्रचार का एक अनोखा तरीका देखने को मिला है. कांग्रेस कार्यकर्ता बिना किसी खर्च के भैंस के ऊपर पेंट से पार्टी का चिन्ह बनाकर प्रचार कर रहे हैं.

भैंस पर पेंट कर किया पार्टी का प्रचार
चुनाव के मद्देनजर सभी पार्टियां चुनाव प्रचार में मनमाने पैसे खर्च कर रही हैं. तरह-तरह के डिजिटल, इंटरनेट और दूरसंचार के माध्यम से भी पार्टियों द्वारा प्रचार किया जा रहा है. वहीं इन सबके बीच कांग्रेस कार्यकर्ता बिना पैसा खर्च किए भैंस पर पेंट कर पार्टी का सिंबल और अपील लिख कर वोट मांग रहे हैं. प्रचार के इस अनोखे तरीके ने जहां लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा है वहीं जब भैंस गांव से होकर निकलती है तो लोग इसे देखकर हंस पड़ते हैं. इससे लोगों का मनोरंजन तो हो ही रहा है, साथ ही पार्टी का प्रचार भी हो रहा है.

निर्धारित खर्च में चुनाव संपन्न कराने की दी जाती है जिम्मेदारी

इस बारे में जब कांग्रेस कार्यकर्ता से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि पार्टी कार्यकर्ताओं को अपने-अपने क्षेत्र में बूथ स्तर पर ज्यादा से ज्यादा मतदान पार्टी के पक्ष में कराने की जिम्मेदारी दी जाती है और इसी के साथ चुनाव आयोग द्वारा एक निर्धारित खर्च में चुनाव संपन्न करने के नियम भी बनाए जाते हैं. जिस पर निर्वाचन आयोग की खास नजर बनी रहती है, जिसे देखते हुए बिना खर्च के पार्टी का प्रचार किया जा रहा है.

Last Updated : Apr 15, 2019, 12:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details