छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कवर्धा: दो अलग-अलग सड़क हादसे में 5 लोग घायल, हरकत में यातायात विभाग

कवर्धा में नेशनल हाईवे 30 पर दो सड़क हादसे हुए. पहले हादसे में एक ट्रक बेकाबू होकर पलट गया जबकि दूसरी घटना में एक पिकअप पलट गया. इन दोनों हादसे में 5 लोग घायल हुए हैं.

road accident in kawardha
कवर्धा में सड़क हादसा, 5 लोग घायल

By

Published : Jun 29, 2020, 5:40 PM IST

कवर्धा : जिले में नेशनल हाईवे 30 पर सोमवार सुबह दो अलग-अलग हादसे हुए जिनमें पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. मामला चिल्फी थाना क्षेत्र का है. बताया जा रहा है कि जबलपुर की ओर आ रहा तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया. जिससे चालक और परिचालक को गंभीर चोटें आई है.

कवर्धा में रफ्तार का कहर

वहीं दूसरी दुर्घटना में एक तेज रफ्तार पिकअप मोड़ पर बेकाबू होकर पलट गया. वाहन में सवार तीन लोगों को गंभीर चोटें आई हैं, सभी घायलों को उपस्वास्थ्य केंद्र चिल्फी में दाखिल कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है.

बेकाबू ट्रक पलटा

प्रशासन की ओर से सड़कों पर लगाए गए सूचना बोर्ड

दरअसल दोनों ही वाहन तेज रफ्तार के चलते दुर्घटना का शिकार हुए हैं. इन दिनों जिले में लगातार बारिश हो रही है और सड़कें गीली हैं. जिसके कारण ज्यादातर गाडियां अनियंत्रित होकर हादसे का शिकार हो रही है. चिल्फी घाटी इलाके में बारिश का मौसम आते ही सड़क हादसे बढ़ जाते हैं. प्रशासन ने इन हादसों को रोकने के लिए सड़कों पर जगह- जगह सूचना बोर्ड लगाया है. जिसमें वाहन धीरे चलाने और आगे मोड़ या घाट होने की चेतावनी दी गई है, बावजूद इसके वाहन चालक इसे अनदेखा कर लापरवाही पूर्वक वाहन चालते हैं और दुर्घटना के शिकार हो जाते हैं.

पढ़ें:-सूखे नहर में जा गिरी तेज रफ्तार कार, नशे में धुत्त 4 युवक घायल

दूसरी ओर लॉकडाउन खुलने के बाद सड़कों पर आवागमन तेजी से बढ़ा है. जिसके साथ सड़क दुर्घटना का ग्राफ भी तेजी से बढ़ रहा है. रविवार को भी चिल्फी थाना क्षेत्र के पागवाही गांव में एक कार तेज रफ्तार के कारण दुर्घटनाग्रस्त हुई थी, जो कवर्धा की ओर से मध्यप्रदेश की ओर जा रही थी और बेकाबू होकर पेड़ से जा टकराई गई. हादसे में दो युवकों को गंभीर चोटें आई हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details