कवर्धा: जिला पुलिस ने बाइक चोरी करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपी सुनसान इलाके से बाइक चोरी की घटना को अंजाम देते थे. आरोपियों के पास से 6 चोरी की बाइक जब्त की गई है.
मुखबिर की सूचना पर हुई कार्रवाई
कवर्धा: जिला पुलिस ने बाइक चोरी करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपी सुनसान इलाके से बाइक चोरी की घटना को अंजाम देते थे. आरोपियों के पास से 6 चोरी की बाइक जब्त की गई है.
मुखबिर की सूचना पर हुई कार्रवाई
आरोपी लंबे समय से जिले के अलग-अलग सुनसान स्थानों से बाइक चोरी की घटना को अंजाम दे रहे थे. लगातार शिकायत के बाद सिटी कोतवाली पुलिस ने टीम बनाकर आरोपियों की तलाश की. इसी दौरान मुखबिर की मदद से पुलिस को सूचना मिली कि दो युवक चोरी की बाइक को बेचने के फिराक में ग्राहक की तलाश कर रहे हैं. सूचना के बाद पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और आरोपियों को घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया.
कवर्धा: चोरों का आतंक, दुकान से 3 लाख पार
दोनों आरोपियों की पहचान राजमहल चौक निवासी जयराम और नितिन के रूप में की गई है. पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया है, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है.