कवर्धा:जिला पुलिस ने 2 अंतर्राज्यीय गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से 1 सौ 40 किलो गांजा जब्त किया गया है. जब्त गांजे की कीमत 7 लाख रुपए बताई जा रही है. आरोपी लग्जरी कार में गांजे की तस्करी कर रहे थे. पुलिस ने गाड़ी भी जब्त कर ली है. आरोपी गांजे को ओडिशा से मध्यप्रदेश में सप्लाई करने की फिराक में थे.
पढ़ें:प्याज की आड़ में गांजे की तस्करी, 4 क्विंटल 70 किलो गांजा के साथ 8 गिरफ्तार
मुखबिर से मिली सूचना के बाद कार्रवाई
दरअसल पौड़ी पुलिस चौकी प्रभारी बृजेश सिन्हा को मुखबिर से सूचना मिली की ओडिशा से मध्यप्रदेश की ओर एक सफेद रंग की लग्जरी कार जा रह है जिसमे बैठे लोग संदिग्ध लग रहे है. जिसके बाद चौकी प्रभारी सिन्हा ने नाकेबंदी कर गाड़ियों की चेकिंग शुरू की. मुखबिर की सूचना के मुताबिक सफेद रंग की लग्जरी कार चेक पोस्ट पर आकरी रुकी. गाड़ी में बैठे लोगों से पूछताछ किए जाने पर आरोपियों ने पहले पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की. जिसके बाद पुलिस ने जब गाड़ी की चेकिंग की तो गाड़ी में 140 किलो गांजा बरामद किया.