छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कवर्धा: शिकंजे में शातिर, चोरी के सामान के साथ 4 आरोपी गिरफ्तार - कवर्धा में मोबाइल दुकान में चोरी

कवर्धा पुलिस ने चोरी के 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से पुलिस ने चोरी के सामान समेत नगदी बरामद किए हैं. फिलहाल पुलिस जांच में जुटी है.

thieves arrested
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

By

Published : Dec 10, 2020, 1:05 PM IST

Updated : Dec 10, 2020, 1:29 PM IST

कवर्धा: शहर में इन दिनों चोरों का आतंक फैला हुआ है. लगातार चोरी की घटनाएं सामने आ रही हैं. सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र में मंगलवार को मोबाइल शॉप में हुई चोरी के 3 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से चोरी का सामान और नगद बरामद किया है. वहीं बस स्टैंड में खड़ी वाहनों की बैटरी चोरी करने वाले आरोपी को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों के नाम ओम प्रकाश साहू, जय राम, उज्ज्वल पांडे और राहुल यादव बताए जा रहे हैं.

जानकारी के मुताबिक, पुलिस को 8 दिसंबर की रात सूचना मिली थी कि हैदर चौक स्थित शिवम मोबाइल शॉप में 10 हजार नकद समेत लगभग 60 मोबाइल और एसेसरीज की चोरी की चोरी हुई थी. शिकायत के बाद से पुलिस आरोपियों की तलाश सीसीटीवी फुटेज की मदद से कर रही थी. इस दौरान पुलिस ने संदेह के आधार पर एक आरोपी को गिरफ्तार किया था. कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया और अपने दो अन्य साथियों के साथ चोरी की घटना को अंजाम देना बताया. आरोपी के बयान के आधार पर अन्य साथियों को भी गिरफ्तार किया गया है.

पढ़ें: जशपुर में युवक को लिफ्ट देना पड़ा महंगा, स्कूटी हुई पार

छत्तीसगढ़ में बढ़ती चोरी की वारदातें-

  • 8 दिसंबर को कटघोरा के पावर प्लांट में चोरी करते 4 कबाड़ी पकड़े गए, 3 लाख का सामान बरामद.
  • 7 दिसंबर को डोंगरगढ़ के नाग मंदिर में चोरी की वारदात, CCTV कैमरे में कैद हुई चोरी की वारदात.
  • 7 दिसंबर को जशपुर में युवक के स्कूटी की चोरी.
  • 5 दिसंबर को कोरिया के बाइक शोरूम से नगदी समेत लाखों की चोरी.
  • 4 दिसंबर को महासमुंद की शराब दुकान से 10 लाख लेकर भागा था सेल्समैन, रकम समेत 2 आरोपी गिरफ्तार.
  • 2 दिसंबर को सूरजपुर में कार की चोरी.
  • 1 दिसंबर को जांजगीर-चांपा में स्कूटी में रखे 68 हजार कैश की चोरी, सीसीटीवी कैमरे में वारदात कैद.
  • 3 नवंबर को रायगढ़ के मंदिर की दान पेटी से एक लाख रुपये की चोरी, सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई पूरी वारदात.
  • 2 नवंबर को बेमेतरा के चोरभट्टी गांव की वेल्डिंग दुकान में चोरी, 4 आरोपी गिरफ्तार.
  • 1 नवंबर को कोरबा में बीईओ के सूने मकान को चोरों ने बनाया निशाना, लाखों के जेवरात लेकर भागे चोर.
Last Updated : Dec 10, 2020, 1:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details