छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कवर्धा : चोरों के हौसले बुलंद, मजिस्ट्रेट के घर को बनाया निशाना - मजिस्ट्रेट के घर में चोरी

चोरों ने मजिस्ट्रेट के घर से 17 हजार रुपए और सामान चोरी कर लिया.

मजिस्ट्रेट के घर में चोरी

By

Published : Sep 1, 2019, 10:30 AM IST

Updated : Sep 1, 2019, 12:52 PM IST

कवर्धा: जिले में चोरों के हौसले इतने बढ़ गए हैं कि वो मजिस्ट्रेट के घर को भी निशाना बनाने से नहीं चूक रहे हैं. चोरों ने जिला न्यायालय के न्यायिक मजिस्ट्रेट के सूने मकान पर धावा बोला और घर से 17 हजार रुपए और सामान लेकर फरार हो गए.

मजिस्ट्रेट के घर में चोरी

दरअसल, पूरा मामला सिटी कोतवाली के गंगानगर का है, जहां जिला न्यायालय के न्यायिक मजिस्ट्रेट नरेंद्र कुमार तेंदुलकर के सूने मकान को अज्ञात चोरों ने निशाना बनाया.

घर में नहीं था कोई मौजूद
बताया जा रहा है कि, वारदात के समय घर में कोई भी मौजूद नहीं था. मजिस्ट्रेट न्यायिक प्रशिक्षण में बिलासपुर गए हुए थे. अज्ञात चोरों ने मजिस्ट्रेट के घर से एलईडी टीवी, अलमारी में रखे कई महत्वपूर्ण दस्तावेज सहित 17 हजार रुपए पर हाथ साफ किया और फरार हो गए.

पढ़ें : अम्बेडकरनगर: जलालपुर उपचुनाव में बसपा ने लगाया छाया वर्मा पर दांव

आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने का दावा
वहीं मामले में पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और जल्द से जल्द चोरों की गिरफ्तार करने का दावा किया है.

Last Updated : Sep 1, 2019, 12:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details