छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

पंडरिया के गांव में चोरी की घटना, बिलासपुर से आरोपी गिरफ्तार - थाना पंडरिया

Kawardha crime news पंडरिया ब्लॉक के थाना पंडरिया में दो अलग अलग चोरी की घटनाओं में आरोपियों को गिरफ्तार करके जेल भेजा गया है.आरोपी चोरी की वारदात के बाद बिलासपुर में जाकर छिपे थे. जिन्हें पुलिस ने पकड़ा और फिर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा.

Kawardha crime news
पंडरिया के गांव में चोरी की घटना, बिलासपुर से आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Nov 10, 2022, 12:11 PM IST

Updated : Nov 10, 2022, 1:16 PM IST

कवर्धा : पंडरिया में दो अलग अलग चोरी की घटनाओं में पुलिस को सफलता हासिल हुई है. पुलिस ने चोरी की घटनाओं में शामिल आरोपियों की गिरफ्तारी की है. पंडरिया निवासी दीपक धुर्वे ने रिपोर्ट दर्ज़ कराई थी कि 6 नवंबर तड़के सुबह अमरपुर गांव में दुकान का ताला तोडकर दुकान में रखे मानिटर,सीपूयी,की-बोर्ड,मोबाईल एसेसिरिज पार्टस,राशन सामग्री और तीस हजार रूपए नकदी को किसी ने चोरी कर लिया है. वहीं इसी दिन एक अन्य जगह खैरडोंगरी में मोटर सायकल रिपेयरिंग और ऑटो पार्ट्स की दुकान का ताला तोड़कर ऑटो पार्ट्स का सामान और 18 हजार रुपए नकदी की चोरी हुई .दोनों ही मामलों शिकायत पंडरिया थाने में दर्ज हुई. जिसके बाद पुलिस सक्रिय हुई. (Theft incident in Pandariya village)

कैसे आरोपी तक पहुंची पुलिस : पुलिस को जानकारी लगी कि गांव में शंकर साहू नाम का शख्स दो दिन पहले बिलासपुर से आया था. लेकिन अब वो गांव में नजर नहीं आ रहा है. उसके साथ दो लोग और भी थे.जिनकी गतिविधि सही नहीं थी.जिसके बाद पुलिस ने शंकर साहू की तलाश शुरु की.जिसके बाद पता चला कि शंकर साहू बिलासपुर चला गया है. (Kawardha crime news )

ये भी पढ़ें- मारपीट के आरोपियों को पुलिस ने किया अरेस्ट


बिलासपुर में दबिश : संदेही शंकर साहू के अशोक नगर बिलासपुर के पते पर दबिश दी गई. जहां पुलिस को वो मिल गया. पुलिस ने शंकर साहू को हिरासत में लेकर जब पूछताछ की तो पता चला कि उसने अपचारी बालक के साथ मिलकर चोरी की है.जिसमें अमरपुर गांव का उसका साथी लक्ष्मण साहू भी शामिल है. आरोपीगण के निशादेही पर चोरी का सामान बरामद किया गया, पर्याप्त साक्ष्य पाए जाने से आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश कर जेल भेजा गया (accused arrested from Bilaspur) है.

Last Updated : Nov 10, 2022, 1:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details