कवर्धा: छत्तीसगढ़ के शिमला के नाम से मशहूर चिल्फी घाटी में इन दिनों गुलाबी ठंड ने दस्तक दे दी है, यही कारण है कि चिल्फी घाटी के तापमान में लगातार गिरावट देखी जा रही है. इसके साथ ही सुबह-सुबह ओस की बूंदे झाड़ियों के पत्तियों पर जमने लगी है, जो मोतियों की तरह चमकती है.
इस साल पड़ रही ठंड ने छत्तीसगढ़ में अभी पूरी तरह से अपना जौहर दिखाया भी नहीं है, लेकिन मिनी शिमला के नाम से मशहूर कवर्धा के चिल्फी घाटी में ठंड ने दस्तक दे दी है. हालात ये है कि यहां के लोगों ने गर्म कपड़े और अलाव का सहारा लेना शुरू कर दिया है. बात करें अगर यहां के तापमान की तो अन्य जगहों की अपेक्षा चिल्फी घाटी के तापमान में हमेशा गिरावट रहती है. फिलहाल यहां का औसत तापमान 14 से 15 डिग्री सेल्सियस है.